मुख्य निर्वाचन आयुक्त
भारत निर्वाचन आयोग
निर्वाचन सदन,
अशोक रोड, नई दिल्ली -110001
महोदय,
२५ जनवरी २०१५ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस महोत्सव शुरू किया गया है और उसके अंतर्गत अनेक ऑनलाइन प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं परन्तु इसके लिए बनाया गया ऑनलाइन http://164.100.34.140/nvd/ पृष्ठ केवल अंग्रेजी में हैं जिससे देश के करोड़ों नागरिक इन प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं. सारे नियम व् शर्तें, प्रतियोगिता के शीर्षक एवं लॉग इन सुविधा केवल अंग्रेजी में होने से अंग्रेजी ना जानने वाले नागरिक इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से वंचित हैं कृपया ये सभी सुविधाएँ हिन्दी में उपलब्ध करवा दें.
श्रीमती विधि जैन
आदीश्वर सोसाइटी,
जैन मंदिर के पीछे,
सेक्टर – 9 ए, वाशी, नवी मुंबई – 400 703