हम सब उल्लू हैं एक कॉमेडी फिल्म है ,जिसके अधिकांश पात्र कॉमेडी कलाकार है,जैसे -उपासना सिंह,राकेश बेदी,राजेश पूरी,गुड्डी मारुति ,वीआई पी,राजीव निगम,सुनील पाल,गेवी चहल,वंदना लालवानी,मुकेश आहूजा,रमेश ननकानी,नमृता छाबरिया आदि।
फिल्म में अलका याग्निक,कुणाल गांजा वाला तथा जावेद अली ने गीत गाए है।
अप्रेल माह में पूरे भारतवर्ष में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म का निर्माण श्रीमती सोना मनवानी की कम्पनी सोना एंटरप्राइजेज ने किया है ,जो मूलतः राजस्थान निवासी है।
फिल्म का निर्देशन ,लेखन, संवाद और गीतों की रचना टी मनवानी आनंद ने की है। फिल्म के सह निर्देशक,स्क्रीन प्ले राइटर है श्री तारिक भट्ट,सिनेमेटोग्राफर श्री सतीश सिस्टा हैं।
संपर्क
09820882937/episode.anand9@gmail.com