मुंबई। भुवनेश्वर में आयोजित 67वें राष्ट्रीय रेलवे सप्ताह समारोह में पश्चिम रेलवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार नेशनल एफिसिएंसी पर्फार्मेंस शील्ड और 4 व्यक्तिगत राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किये। पश्चिम रेलवे लेवल क्रॉसिंग और रोड ओवर/अंडर ब्रिज सेफ्टी वर्क्स और संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शील्ड का एकमात्र विजेता बन गया है, जबकि सिविल इंजीनियरिंग शील्ड और भंडार शील्ड के लिए पश्चिम रेलवे संयुक्त विजेता रहा। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री प्रकाश बुटानी और प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री सतीश पी. दुधे, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री अजय गोयल और प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री अरुण मेहता ने भुवनेश्वर में आयोजित रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह में ये प्रतिष्ठित शील्ड माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से प्राप्त की।
इसी प्रकार, इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के 4 अधिकारियों ने वर्ष 2021-22 के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए। इनमें से – (1) वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/समन्वय श्री अभिषेक कुमार सिंह (2) एरिया मैनेजर श्री अन्नू त्यागी (3) लोको पायलट श्री अय्यर पी.आर. शिवराम और (4) पॉइंट्समैन श्री रवि कुमार नारायण ने माननीय रेल मंत्री से रेल सप्ताह दक्षता पुरस्कार प्राप्त किये। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री प्रकाश बुटानी ने पश्चिम रेलवे के पुरस्कार प्राप्त अधिकारियों के उत्कृचष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए बधाई दी।