माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा घोषित वर्ष 2016-17 के रेल बजट में शामिल पश्चिम रेलवे से सम्बंधित विषयों की जानकारी देने के लिए पश्चिम रेलवे के चर्चगेट स्थित मुख्यालय में गुरुवार, 25 फरवरी, 2016 को एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल ने रेल बजट में शामिल किये गये पश्चिम रेलवे से सम्बंधित विभिन्न महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस पत्रकार सम्मेलन में बड़ी संख्या में मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों को महाप्रबंधक श्री अग्रवाल द्वारा बताया गया कि रेल बजट में घोषित मुंबई उपनगरीय खंड से जुड़े महत्त्वपूर्ण मुद्दों में चर्चगेट और विरार के बीच एलिवेटेड रेल कॉरिडोर की निविदा शीघ्र ही जारी किये जाने, एमयूटीपी प्रोजेक्ट के तीसरे चरण को नीति आयोग द्वारा मंजूरी दिये जाने तथा मुंबई उपनगरीय खंड के प्लेटफॉर्मों की ऊँचाई बढ़ाये जाने का उल्लेख मुख्य रूप से शामिल हैं। महाप्रबंधक ने बजट में शामिल मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड पैसेंजर कॉरिडोर के निर्माण तथा उस पर बुलेट ट्रेन चलाये जाने के प्रस्ताव से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि देश के पहले रेल विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए वडोदरा स्थित भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी का चयन किया गया है। अगले वित्त वर्ष के दौरान यह विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए तैयारियाँ निरंतर जारी हैं। महाप्रबंधक ने पश्चिम रेलवे से जुड़े अन्य अहम मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिये। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री एस. के. पाठक, मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री शैलेन्द्र कुमार, पश्चिम रेलवे के विभिन्न प्रधान विभागाध्यक्ष तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। प्रारम्भ में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविंद्र भाकर ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
फोटो कैप्शनः- पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल गुरुवार, 25 फरवरी, 2016 को पश्चिम रेल मुख्यालय में रेल बजट के उपलक्ष्य में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए। उनके साथ पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री एस. के. पाठक एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविंद्र भाकर भी दिखाई दे रहे हैं।