मुंबई। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एस. एन. अग्रवाल के मार्गदर्शन में 14 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2016 तक प्रधान कार्यालय, चर्चगेट में राजभाषा पखवाड़े का सफल आयोजन किया गया। इस पखवाड़े का शुभारम्भ महाप्रबंधक द्वारा 14 सितम्बर, 2016 को पश्चिम रेलवे के चर्चगेट स्थित प्रधान कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगाई गई हिन्दी दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया था।
राजभाषा पखवाड़े के दौरान प्रधान कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं, हिंदी कार्यशलाओं एवं तकनीकी संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राजभाषा के प्रति अपनी रुचि प्रकट की। 30 सितम्बर, 2016 को राजभाषा पखवाड़े के समापन समारोह के अवसर पर मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित ‘मोटे राम की डायरी’ नाटक का मंचन किया गया, जिसे सभी दर्शकों ने बहुत पसंद किया। इस अवसर पर 2015-16 के दौरान राजभाषा में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 58 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा हिंदी प्रतियोगिताओं में सफल 45 प्रतिभागियों को महाप्रबंधक महोदय द्वारा नकद पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में महाप्रबंधक जी के अलावा पश्चिम रेलवे महिला समाज कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती सविता अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक श्री एस. के. पाठक सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रारम्भ में मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एस. एन. अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। राजभाषा पखवाड़े का समापन एवं वार्षिक राजभाषा पुरस्कार समारोह का संचालन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. सुशील कुमार शर्मा द्वारा किया गया। अंत में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री अशोक लोंढे ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
फोटो कैप्शन:- पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल 30 सितम्बर, 2016 को राजभाषा पखवाड़े के समापन समारोह में मुंबई सेंट्रल मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती आरती परिहार को पुरस्कार प्रदान करते हुए तथा इस अवसर पर मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित मंचित नाटक ‘मोटे राम की डायरी’ का एक दृश्य।