मुंबई। पश्चिम रेलवे की आरपीएफ टीम सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई की सराहना पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री एस. के. पाठक द्वारा की गई है तथा सतर्क डिकॉय टीम को 1000 रु. का सामूहिक पुरस्कार भी प्रदान किया है।
12 जनवरी, 2016 को पल्लवी अभिजीत म्हात्रे नामक एक महिला यात्री (दहिसर, पश्चिम की म्हात्रेवाड़ी निवासी) एक लोकल ट्रेन के मध्य वाले महिला डिब्बे में यात्रा कर रही थीं। चर्चगेट के प्लेटफॉर्म सं. 4 पर अचानक एक किशोर लड़का उनकी मोबाइल छीन कर भाग गया तथा इस छीनाझपटी में उनके दाहिने कुहनी में चोट भी आ गई। महिला यात्री ने इसकी सूचना जीआरपी-चर्चगेट को दी, जिन्होंने इसकी रिपोर्ट दर्ज की तथा सीसीटीवी फुटेज के लिए आरपीएफ/चर्चगेट से सम्पर्क किया। आरपीएफ की डिकॉय टीम को सतर्क किया गया तथा दोषी को पकड़ने हेतु निगरानी बढ़ा दी गई। 18 जनवरी, 2016 को डिकॉय टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल बाबुशा सूर्यवंशी और कांस्टेबल शिवकुमार धीबान ने लड़के को चर्चगेट स्टेशन पर घूमते देखा तथा उसे पकड़कर 12 जनवरी, 2016 की घटना के बारे में पूछताछ की। इसके पश्चात लड़के ने अपराध स्वीकार कर लिया। दोषी लड़के का नाम ज्ञानेश्वर माती दिवे है, जिसकी उम्र 16 साल है तथा वह गंगापुर, नाशिक का रहने वाला है। शिकायतकर्ता महिला को पहचान के लिए बुलाया गया तथा पहचान के पश्चात किशोर को जीआरपी-चर्चगेट को सौंप दिया गया। दोषी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 तथा 356 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
Ravinder Bhakar,
Chief Public Relations Officer,
Mumbai,
Western Railway
022-22002590