पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारियों के सम्मेलन में संरक्षा निष्पादन की समीक्षा

0
129

मुंबई। पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, चर्चगेट में हाल ही में पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारियों का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों के संरक्षा निष्पादन की समीक्षा की गई। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल ने सम्मेलन में अपने सम्बोधन के दौरान विभिन्न स्तरों पर और अधिक संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु हरसम्भव प्रयास करने की ज़रूरत पर बल दिया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता पश्चिम रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री संजीव मित्तल ने की। श्री मित्तल ने बताया कि समेकित प्रयासों के फलस्वरूप इस वर्ष पश्चिम रेलवे पर दुर्घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। इस सम्मेलन में पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित थे।

संपर्क

Sharat Chandrayan,
Chief Public Relations Officer,
Mumbai,
Western Railway
022-22002590