Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे चलाएगी विभिन्न गंतव्यों के लिए चार विशेष ट्रेनें

पश्चिम रेलवे चलाएगी विभिन्न गंतव्यों के लिए चार विशेष ट्रेनें

मुंबई।यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस और भावनगर, बांद्रा टर्मिनस और भगत की कोठी, मुंबई सेंट्रल से जयपुर एवं जयपुर से बोरीवली तथा सूरत और मडगांव के बीच विशेष किराए पर पूर्णत: आरक्षित विशेष ट्रेनों के 8 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1) ट्रेन संख्‍या 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09005बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 24 फरवरी, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.40 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09006 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शनिवार, 26फरवरी, 2022 को भावनगर टर्मिनस से 17.45 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 07.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, बोटाद जं., ढोला जं., सोनगढ़ एवं सीहोर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर एवं सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

2) ट्रेन संख्‍या 09035/09036 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 16 फरवरी, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09036 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गुरुवार, 17 फरवरी, 2022 को भगत की कोठी से 16.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, मोकालसर, समदड़ी और लूनी जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर एवंसेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

3) ट्रेन संख्‍या 09039 मुंबई सेंट्रल-जयपुर/ट्रेन संख्‍या 09040 जयपुर-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09039 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार,16 फरवरी, 2022 को मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09040 जयपुर-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 17 फरवरी, 2022 को जयपुर से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.10 बजे बोरीवली पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ एवं फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09039 का बोरीवली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर और एसी 3 टियरकोच शामिल हैं।

4) ट्रेन संख्‍या 09193/09194 सूरत- मडगाँव स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09193 सूरत-मडगांव स्पेशल मंगलवार, 15फरवरी, 2022 को सूरत से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे मडगांव पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09194 मडगांव-सूरत स्पेशल बुधवार, 16 फरवरी, 2022 को मडगांव से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.35 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम एवं करमाली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन संख्‍या 09193 की बुकिंग 13 फरवरी, 2022से, ट्रेन संख्‍या 09035 एवं 09039 की बुकिंग 14 फरवरी, 2022 से तथा ट्रेन संख्‍या 09005 एवं09006 की बुकिंग 15 फरवरी, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्‍त ट्रेनें विशेष किराये के साथ पूर्णत: आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

यात्री ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार