पश्चिम रेलवे पर हाल ही में डॉ. भीमराव आंबेडकर का 59 वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। चर्चगेट स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित समारोह की अध्यक्षता पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी सी अग्रवाल ने की।उन्होंने डॉ. आंबेडकर के भारतीय समाज के उत्थान एवं देश निर्माण के लिए किये गये बहु प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर संविधान सभा में डॉ. आंबेडकर द्वारा दिये गये भाषण की विडियो क्लिप भी दिखाई गई। मजदूर यूनियनों, ओ बी सी असोसिएशन तथा एस सी/एस टी असोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ साथ पश्चिम रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन भारत रत्न डॉ. आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पण कर किया गया।
फोटो कैप्शनः
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी सी अग्रवाल 59 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के चित्र के आगे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। साथ ही दिखाई दे रहे है पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री एस के पाठक तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री एस के सूरी ।
पश्चिम रेलवे पर मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES