Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 9 और अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेनें चलायेगी...

पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 9 और अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेनें चलायेगी तथा एक अन्य विशेष ट्रेन

यात्रियों की सुविधा और मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 9 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है,जबकि एक अन्य विशेष ट्रेन पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैं:

1) ट्रेन नंबर 02216/02215 बांद्रा टर्मिनस – दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीब रथ स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन)

ट्रेन नंबर 02216 बांद्रा टर्मिनस – दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 12.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.00 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02215 दिल्ली सराय रोहिल्ला – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 08.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन बोरिवली, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, गांधीनगर कैपिटल, पालनपुर, आबू रोड, फालना, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। । इस ट्रेन में एसी 3-टियर कोच शामिल हैं।

2) ट्रेन नंबर 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस – भगत की कोठी हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 09043 बांद्रा टर्मिनस – भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को 21.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13.15 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09044 भगत की कोठी – बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को भगत की कोठी से 16.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, आबू रोड, जवाई बांध और पाली मारवाड़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच शामिल होंगे।

3) ट्रेन नंबर 09071/09072 सूरत – महुवा सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 09071 सूरत – महुवा सुपरफास्ट स्पेशल सूरत से प्रत्येक बुधवार को 05.35 बजे रवाना होगी और उसी दिन 16.25 बजे महुवा पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09072 महुवा – सूरत सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 20.40 बजे महुवा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.20 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल,2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन वड़ोदरा, अहमदाबाद, विरमगाम, जोरावरनगर, वंधावन सिटी, लिंबडी, बोटाड, ढोला, ढासा, लिलिया मोटा, सावरकुंडला और राजुला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल होंगे।

4) ट्रेन नंबर 09213/09214 इंदौर – नागपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 09213 इंदौर – नागपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को इंदौर से 20.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.20 बजे नागपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09214 नागपुर – इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल नागपुर से प्रत्येक सोमवार को 19.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.50 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, शुजालपुर, हबीबगंज, बैतूल, अमला, मुलताई और पंधुरना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल होंगे।

5) ट्रेन नंबर 09223/09224 डॉ. अम्बेडकर नगर – नागपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 09223 डॉ. अंबेडकर नगर – नागपुर सुपरफास्ट स्पेशल डॉ. अंबेडकर नगर से प्रत्येक मंगलवार को 20.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.20 बजे नागपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09224 नागपुर – डॉ. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल नागपुर से प्रत्येक बुधवार को 19.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन इंदौर, देवास, मक्सी, शुजालपुर, हबीबगंज, इटारसी, बैतूल, अमला, मुलताई और पंधुरना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास, द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल होंगे।

6) ट्रेन नंबर 09267/09268 अहमदाबाद – प्रयागराज सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 09267 अहमदाबाद – प्रयागराज सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09268 प्रयागराज – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल प्रयागराज से प्रत्येक शुक्रवार को 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन नडियाद, आनंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और मानिकपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल होंगे।

7) ट्रेन नंबर 09220/09219 अहमदाबाद – एमजीआर चेन्नई सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 09220 अहमदाबाद – एमजीआर चेन्नई हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 09.40 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और अगले दिन 16.00 बजे एमजीआर चेन्नई पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 मई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09219 एमजीआर चेन्नई – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एमजीआर चेन्नई से प्रत्येक बुधवार को 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 मई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन वड़ोदरा, सूरत, पालघर, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सोलापुर, कलबुर्गी, रायचूर, गुंटकल और रेनिगुन्टा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच शामिल होंगे।

8) ट्रेन नंबर 09093/09094 पोरबंदर – संतरागाछी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 09093 पोरबंदर – संतरागाछी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 09.05 बजे पोरबंदर से रवाना होगी और रविवार को 06.20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09094 संतरागाछी – पोरबंदर सुपरफास्ट स्पेशल संतरागाछी से प्रत्येक रविवार को 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 18.35 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन जाम जोधपुर, उपलेटा, जैतलसर, गोंडल, भक्तिनगर, राजकोट, वीरमगाम, अहमदाबाद, आनंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चंपा, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, पुरुलिया, आद्रा, बांकुरा, मिदनापुर और खड़गपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। । ट्रेन नंबर .09094 का बिष्नुपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास, द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल होंगे।

9) ट्रेन नंबर 09069/09070 ओखा – वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 09069 ओखा – वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल हर गुरुवार 14.05 बजे ओखा से रवाना होगी और शनिवार को 02.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09070 वाराणसी – ओखा सुपरफास्ट स्पेशल वाराणसी से प्रत्येक शनिवार को 21.55 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 07.45 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन द्वारका, खंबालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, आनंद, वड़ोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, जंघई और भदोही स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल होंगे।

एक अन्य विशेष ट्रेन पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेगी, जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:

ट्रेन नंबर 06001/06002 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – ह. निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 06001 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – ह. निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल हर बुधवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 14.30 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को 12.30 बजे ह. निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 06002 ह. निजामुद्दीन – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ह. निजामुद्दीन से प्रत्येक शुक्रवार को 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 19.45 बजे ह. तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर वसई रोड, सूरत, वड़ोदरा और रतलाम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल होंगे।

ट्रेन नंबर 09213 की बुकिंग 19 मार्च, 2021 को, जबकि ट्रेन नंबर 02216 और 09223 की 20 मार्च, 2021 को, ट्रेन संख्या 09267 की बुकिंग 21 मार्च, 2021 को तथा ट्रेन नंबर 09043, 09220, 09093, 09069, 09071 और 09072 की बुकिंग 22 मार्च, 2021 को नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुलेगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेन नंबर 02216 और 09043 क्रमशः गरीब रथ और हमसफर के सामान्य किराये पर चलेंगी और बाकी ट्रेनें स्पेशल फेयर पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार