राष्ट्रव्यापी स्तर पर ‘रेल स्वच्छता सप्ताह’ सम्पूर्ण भारतीय रेल तथा पश्चिम रेलवे पर अत्यंत उत्साह एवं सेवा भावना के साथ मनाया जा रहा है। सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान को बड़े पैमाने पर सफल बनाने हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा हरसम्भव बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। स्वच्छता सप्ताह’ के चौथे दिन अर्थात 20 सितम्बर, 2016 को पश्चिम रेलवे पर ‘स्वच्छ नीर’ की संकल्पना साकार हुई, जिसके अंतर्गत फिल्टर प्लांट, जल वितरण के स्रोतों, पेय जल के नलों, वाटर वेंडिंग मशीनों, स्टेशनों के वाटर कूलरों तथा ट्रेनों में जल की उपलब्धता सहित सभी प्रकार के जल प्रतिष्ठापनों की गहन जाँच की गई।
यात्रियों को अच्छी गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि प्रतीक्षालय, विश्रामालय, प्लेटफॉर्मों, ट्रेनों इत्यादि जैसे सभी यात्री सेवा क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो। इस दौरान विभिन्न स्थलों पर पानी की सफाई एवं जल की गुणवत्ता की भी जाँच की गई। पहले चित्र में वडोदरा रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अमित कुमार की उपस्थिति में माननीय सांसद श्रीमती रंजनाबेन भट्ट द्वारा आर ओ वॉटर वेडिंग मशीन के उद्घाटन, दूसरे चित्र में चर्चगेट के स्टेशन अधीक्षक द्वारा वॉटर हट की सफाई के निरीक्षण तथा तीसरे चित्र में चर्चगेट स्टेशन पर मंचित नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न दृश्य नज़र आ रहे हैं, जबकि चौथे चित्र में सूरत स्टेशन पर रेलवे एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्वच्छता शपथ लेते हुए सफाई कर्मी और पाँचवें चित्र में उदवाड़ा स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता अभियान में भाग लेते स्कूली बच्चे दिखाई दे रहे हैं।