Thursday, November 28, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे द्वारा चार विशेष ट्रेनों को पुरी तक बढ़ाने का निर्णय

पश्चिम रेलवे द्वारा चार विशेष ट्रेनों को पुरी तक बढ़ाने का निर्णय

मुंबई। यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे ने अपनी उन चार विशेष ट्रेनों को पुरी स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया है, जो पहले खुर्दा रोड और भुवनेश्वर स्टेशनों तक परिचालित हो रही थीं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों के परिचालन क्षेत्र का विस्तार 1 अक्टूबर, 2020 से लागू होगा। पुरी तक जाने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

· ट्रेन नंबर 02844/43 अहमदाबाद – पुरी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (पहले खुर्दा रोड तक)

ट्रेन नम्बर 02844 अहमदाबाद – पुरी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 18.40 बजे निकलकर तीसरे दिन खुर्दा रोड पर 07.45 बजे रुकेगी और 08.55 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02843 पुरी – अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन पुरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 17.30 बजे निकलकर 18.20 बजे खुर्दा रोड और तीसरे दिन 07.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। नवीनीकृत परिचालन समय अहमदाबाद से 01/10/2020 से शुरू होने वाली यात्रा पर प्रभावी होगा और पुरी से भी 1अक्टूबर, 2020 से लागू होगा।

· ट्रेन नंबर 08406/05 अहमदाबाद – पुरी स्पेशल ट्रेन (पहले भुवनेश्वर तक)

ट्रेन नंबर 08406 अहमदाबाद – पुरी स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को अहमदाबाद से 18.40 बजे निकलकर रविवार को भुवनेश्वर 06.20 बजे और खुर्दा रोड 07.00 बजे रुकते हुए 08.10 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 08405 पुरी – अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन पुरी से प्रत्येक बुधवार को 18.20 बजे‌ निकलकर खुर्दा रोड 19.10 बजे और भुवनेश्वर 19.38 बजे रुकते हुए शुक्रवार को 07.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। नवीनीकृत समय अहमदाबाद से 02/10/2020 से शुरू होने वाली यात्राओं पर प्रभावी होगा और पुरी से 30/09/2020 से लागू होगा।

· ट्रेन नंबर 08402/‌ 01 ओखा – पुरी स्पेशल ट्रेन (पहले खुर्दा रोड तक)

ट्रेन नंबर 08402 ओखा – पुरी स्पेशल ट्रेन हर बुधवार को 08.30 बजे ओखा से रवाना होगी, जो शुक्रवार को 08.55 बजे खुर्दा रोड पर रुकेगी और 10.20 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 08401 पुरी – ओखा स्पेशल ट्रेन पुरी से प्रत्येक रविवार को 09.25 बजे निकलकर खुर्दा रोड 10.20 बजे रुकेगी और मंगलवार को 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी। । नवीनीकृत समय, ओखा से 07/10/2020 से यात्रा शुरू करने पर प्रभावी होगा, वहीं पुरी से 4 अक्टूबर, 2020 से लागू होगा।

· ट्रेन नंबर 02973/ 74 गांधीधाम – पुरी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (पहले खुर्दा रोड तक)

ट्रेन नंबर 02973 गांधीधाम – पुरी स्पेशल ट्रेन गांधीधाम से प्रत्येक बुधवार को 23.00 बजे निकलकर शुक्रवार को खुर्दा रोड 17.35 बजे रुकेगी और 19.00 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02974 पुरी – गांधीधाम स्पेशल ट्रेन पुरी से प्रत्येक शनिवार को 10.30 बजे निकलकर खुर्दा रोड 11.20 बजे रुकेगी और सोमवार को 06.40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। नवीनीकृत समय गांधीधाम से 30/09/2020 से यात्रा शुरू करने पर प्रभावी होगा और पुरी से 3 अक्टूबर, 2020 से लागू होगा।

निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर इन ट्रेनों की बुकिंग पहले से ही जारी है। उपरोक्त सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार