Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोजब पिता ने बेटी को सैल्यूट किया

जब पिता ने बेटी को सैल्यूट किया

रविवार शाम को तेलंगाना राष्ट्र समिति( टीआरएस) की तरफ से जनसभा हुई। इस रैली में लाखों लोगों के आने की उम्मीद थी, लिहाजा पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी। इस दौरान जब एक पिता-पुत्री का आमना-सामना हुआ, तो उन्हें जानने वाले सभी लोग हंसने लगे। दरअसल, बेटी को देखते ही पिता ने सेल्यूट मारा।

‘प्रगति निवेदन सभा’ नामक इस रैली में मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव जनता के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। तभी वहां वर्दी में तैनात डीसीपी पिता उमा महेश्वर शर्मा ने जब आईपीएस बेटी सिंधु शर्मा को सैल्यूट मारा, तो लोग मुस्कुरा उठे। खुद पिता के चेहरे पर भी गर्व से भरी हुई मुस्कुराहट दिख रही थी।

हैदराबाद में राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी के डीसीपी उमा मेहश्वर शर्मा अगले साल रिटायर होने वाले हैं। सब इंस्पेक्टर के पद से नौकरी शुरू करने वाले शर्मा 30 वर्षों के बाद डीसीपी के पद पर पहुंचे हैं। वहीं, उनकी बेटी सिंधू शर्मा तेलंगाना के जगतियाल जिला में एसपी हैं। उनका आईपीएस में चयन 2014 बैच में हुआ था।

रविवार को तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की जनसभा में पिता-पुत्री का आमना-सामना हुआ, तो पिता ने बेटी सिंधू को सैल्यूट किया। दरअसल, वहां महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिंधु शर्मा को दी गई थी। इस दौरान उमा महेश्वर शर्मा ने कहा कि हम दोनों ड्यूटी करते समय पहली बार आमने-सामने आए हैं। उन्होंने गर्व से कहा कि सिंधु मेरी वरिष्ठ अधिकारी हैं। मैं जब उन्हें देखता हूं, तो उन्हें सैल्यूट करता हूं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार