Monday, January 27, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेजो देश में पहली बार हुआ है

जो देश में पहली बार हुआ है

67 साल पहले एक गुजरातीने देश को अंग्रेजों से मुक्त  किया था …..
अब 67 साल बाद एक गुजरातीने देश को कांग्रेस से मुक्त  किया है …..
पहले वाला गुजराती ' नोटो ' पर  छा गया ,
अभी वाला गुजराती ' वोटों ' पर  छा गया ..

ऐ दोस्त खिडकिया खोलके देखने दे मुझे ……. .
मेरे वतन की नई तस्वीर बन  रही है …….
आज भारत फिरसे आजाद  हुआ …… पहला इग्लैंड की  रानी से
….. और आज " इटली की नौकरानी " से …..

जो पढ़ सके न खुद , किताब मांग रहे है , खुद रख न पाए , वे हिसाब मांग रहे है।
जो कर सके न साठ साल में कोई विकास देश का , वे i 1 साल में जवाब मांग रहे है।
आज गधे गुलाब मांग रहे है , चोर लुटेरे इन्साफ मांग रहे है।
जो लुटते रहे देश को 60 सालों तक , सुना है आज वो 1 साल का हिसाब मांग रहे है ?
ये ???
वर्षों बाद एक नेता को माँ गंगा की आरती करते देखा है ,
वरना अब तक एक परिवार की समाधियों पर फूल चढ़ते देखा है।
वर्षों बाद एक नेता को अपनी मातृभाषा में बोलते देखा है ,
वरना अब तक रटी रटाई अंग्रेजी बोलते देखा है।
अब तक एक परिवार की मूर्तियां बनते देखा है।
वर्षों बाद एक नेता को संसद की माटी चूमते देखा है ,
वरना अब तक इटैलियन सैंडिल चाटते देखा है।
वर्षों बाद एक नेता को देश के लिए रोते देखा है ,
वरना अब तक " मेरे पति को मार दिया " कह कर वोटों की भीख मांगते देखा है।
पाकिस्तान को घबराते देखा है ,
अमेरिका को झुकते देखा है।
इतने वर्षों बाद भारत माँ को खुलकर मुस्कुराते देखा है।
***************************
आप सभी से निवेदन इस मेसेज को पुरे भारत हर एक नागरीक तक पहुचाने में मेरी मदद करे

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार