Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeवार त्यौहारकीस के बच्चों ने फिल्मी कलाकारों के साथ खेली होली

कीस के बच्चों ने फिल्मी कलाकारों के साथ खेली होली

भुवनेश्वर। विश्व के सबसे बड़े आदिवासी आवासीय विद्यालय कीस के बच्चों ने फिल्मी कलाकारों के साथ होली मनाई। होली को लेकर छात्रों में अधिक उमंग और उत्साह देखने को मिला। कीस छात्रों ने ओड़िया सिनेमा जगत के प्रमुख सितारों, लेखकों, कलाकारों, हास्य कलाकारों, बुद्धिजीवियों, समीक्षकों, निर्देशकों के साथ हर्षोल्लास के साथ होली मनाई। पारंपरिक राधाकृष्ण वेशभूषा में सजे-धजे झुला झुलते हुए छात्रों को कलाकारों ने रंग लगाकार उनका उत्साह बढ़ाया । कीस बच्चों के साथ रंग-गुलाल और अबीर खेलते हुए अतिथियों ने नृत्य, संगीत, संवाद और कॉमेडी से बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया।

गौरतलब है कि कीस के छात्रों को प्रेरित करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हर साल इस तरह का कई कार्यक्रम का आयोजित किया जाता है। कीट और कीस के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत ने इस कार्यक्रम में सभी मेहमानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आगत अन्य मेहमानों में कादम्बिनी की संपादिक डा इति सामंत, कोलकाता स्थित सत्यजीत रे इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के निदेशक हिमांशु खटुआ, सिने समीक्षक दिलीप हाली, हास्य कवि ज्ञान होता, वरिष्ठ अभिनेत्री अनु चौधरी, उषाशी मिश्र, कॉमेडियन भक्ति प्रह्लाद चरण पटनायक (हाडू), देवु ब्रह्मा, जीवन पंडा, हर रथ, गीतकार लक्ष्मीकांत पालित, गायक अंतरा चक्रवर्ती, स्वयंप्रकाश पाढ़ी, प्रितिनंदा राउतराय, अभिनेता, आकाश आचार्य, प्रियव्रत पंडा, अभिनेत्री लिप्सा मिश्र, विदुष्मिता मंत्री, ऐश्वर्या मिश्र आदि प्रमुख थे।

आकांक्षा कबी और श्रीनिवास घटुयारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर ओडिया सिनेमा जगत के दिवंगत कलाकारों, बुद्धिजीवियों और पत्रकारों जिनका इस वर्ष निधन हो गया उनके लिए एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना की गई।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार