Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीकोरोना वायरस से ठीक होने के बाद भी अमरीकी डॉक्टर ने...

कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद भी अमरीकी डॉक्टर ने आत्महत्या क्यों की?

अमेरिका में कोरोना वायरस से उबरकर काम पर लौटने वाली एक डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली. मामला न्यूयॉर्क का है. 48 साल की डॉक्टर लॉरना एम ब्रीन यहां के एक बड़े अस्पताल में मेडिकल डायरेक्टर थीं. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही वे कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर काम पर लौटी थीं. अभी यह पता नहीं है कि उन्होंने खुदकुशी क्यों की, लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक उन्होंने अपने घरवालों को बताया था कि उन्हें काम के दौरान काफी दर्दनाक दृश्य देखने पड़े हैं. डॉक्टर लॉरना का कहना था कि कई बार ऐसा भी हुआ कि एंबुलेंस से उतारकर अस्पताल में भर्ती किए जाने से पहले ही मरीजों ने दम तोड़ दिया.

उधर, डॉक्टर लॉरना के पिता और खुद भी पेशे से डॉक्टर फिलिप सी ब्रीन का कहना है कि उनकी बेटी को कभी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या नहीं रही. हालांकि उनका यह भी कहना था कि आखिरी बातचीत में डॉ लॉरना काफी उदास लग रही थीं और उन्हें भी लगा था कि कुछ ठीक नहीं है. डॉक्टर फिलिप का कहना था, ‘उसने अपना काम करने की कोशिश की और इसने उसकी जान ले ली.’

अमेरिका पर कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार पड़ी है. यहां 10 लाख से ज्यादा लोग इसके संक्रमण की चपेट में हैं. 56 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार