Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेटाईम्स की अश्लीललता के खिलाफ महिला ने चलाया ऑनलाईन अभियान

टाईम्स की अश्लीललता के खिलाफ महिला ने चलाया ऑनलाईन अभियान

अंग्रेजी दैनिक ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने एक नया थ्रिलर ग्राफिक नॉवेल‘एजेंट राणा’ के खिलाफ एक ऑनलाईन अभियान शुरु होने के बाद ये विवादों में घिर गया है।

ग्राफिक नॉवेल ‘एजेंट राणा’ का प्रकाशन बंद करवाने को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार के खिलाफ इन दिनों एक ‘सिगनेचर कैंपेन’ चलाया जा रहा है। यह कैंपेन change.org वेबसाइट पर अंतरा सेन दवे नाम की एक महिला पाठक ने चलाया है।

change.org के जरिए अंतरा कहतीं हैं कि अखबार जो ‘ग्राफिक नॉवेल’ प्रकाशित कर रहा है वह बच्चों के पढ़ने लायक नहीं है, क्योंकि इसमें ‘सेक्सुल कंटेंट’ बहुत ज्यादा होता है और यह कंटेंट बच्चों के लिए किसी भी तरह उपयुक्त नहीं कहा जा सकता है।

साइट पर ‘नॉवेल के कुछ उदाहरण भी दिए गए हैं। मसलन – “I will give you the time of your life in bed tonight”

“I will keep the bed warm for you”

“My hero.. You were masterful with them.. Now I will make it worth your while”

अंतरा कहती हैं कि उनके बच्चे 7 और 10 साल के हैं और वे दोनों रोज उस अखबार को पढ़ते हैं। चूंकि अखबार में यह नॉवेल ‘ग्राफिक’ के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है इसलिए उनका ध्यान इसपर जाता है। उन्होंने बताया कि किस तरह उनके बच्चे नॉवेल के हिस्सों पर चर्चा कर रहे हैं।

अंतरा का कहना है कि मैं अभिव्यक्ति की आजादी की विरोधी नहीं हूं, लेकिन मैं चाहती हूं इस तरह के नॉवेल प्रतिदिन के अखबारों में प्रकाशित न किए जाएं। अपनी इस डिमांड को लेकर अंतरा सामने आई हैं और उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के खिलाफ एक ‘सिगनेचर कैंपेन’ चलाया है।

अंतरा ने यह अभियान अकेले शुरू किया था, लेकिन आज इस कैंपेन में उनके 20 हजार से ज्यादा लोग जुड़ गए हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार