Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeधर्म-दर्शनमहाकाल मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं को बगैर साड़ी के और...

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं को बगैर साड़ी के और पुरुषों को बगैर धोती के नहीं मिलेगा प्रवेश

करीब 20 महीनों बाद उज्जैन के महाकालेश्वर के गर्भगृह में प्रवेश शुरू हुआ है। सोमवार से प्रशासन ने यह व्यवस्था शुरू की है। अब श्रद्धालु गर्भगृह में महाकाल को जल चढ़ा सकेंगे। इसके लिए कुछ प्रावधान तय किए गए हैं। गर्भगृह में दो लोगों के लिए 1500 रुपए की रसीद कटवाना होगी। जलाभिषेक के लिए एक हजार रुपये की रसीद कटवाना पड़ेगी।

कुछ दिन पहले निर्णय लिया गया था कि 6 दिसंबर से महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा। इसके चलते सोमवार से यह व्यवस्था शुरू की गई। हालांकि भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में प्रवेश को वर्जित रखा गया है। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने कोरोना के नए वैरिएंट- ओमिक्रॉन को ध्यान में रखते हुए सामान्य दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए सीमित संख्या में गर्भगृह में दर्शन की व्यवस्था की है। दर्शनार्थी शंख द्वार से फेसिलिटी सेंटर, मंदिर परिसर, कार्तिकेय मण्डपम से रैंप उतरकर गणेश मण्डपम की बैरिकेट्स से नंदी मंडपम से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करेंगे व दर्शन के बाद बाहर निकलने के लिए रैंप से जाएंगे।

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि 1500 की रसीद पर दो श्रद्धालु , लघु रूद्र की रसीद पर तीन श्रद्धालु और महारूद्र की रसीद पर पांच श्रद्धालु गर्भगृह से दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान भी श्रद्धालु महाकालेश्वर का केवल जलाभिषेक ही कर सकते हैं जिसकी व्यवस्था मंदिर प्रबंध समिति द्वारा की गई। यदि श्रद्धालु के परिवार के तीन सदस्यों को गर्भगृह में जल अर्पित करना है तो उन्हें 1500 रुपये की एक रसीद के अलावा 1000 रुपये की एक अतिरिक्त रसीद कटवाना होगी। मंदिर के अधिकृत 16 पुजारी व 22 पुरोहित अपने यजमानों के लिए एक दिवस में अधिकतम 1500 रुपये की तीन रसीद व लघुरूद्र की दो रसीद ही काउंटर से कटवा सकेंगे तथा रसीद कटाने वाले श्रद्धालुओं को अधिकृत पुजारी-पुरोहित व उनके प्रतिनिधि द्वारा परिचय पत्र धारण कर यजमानों को गर्भगृह में प्रवेश कराया जा सकेगा। पुजारी, पुरोहित अपने यजमानों को प्रात: 6.15 से 7.15 तक दोपहर 1 से 3 बजे तक तथा रात्रि 8 से 9 बजे तक 1500 रुपये की रसीद कटाकर गर्भगृह में जल अर्पित करवा सकेंगे।

गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति भले मिल गई हो लेकिन कुछ प्रतिबंध अब भी बरकरार रहेंगे। मंदिर के गर्भगृह में किसी भी प्रकार का पूजन, अभिषेक, आरती इत्यादि किया जाना तथा दूध, फूल-प्रसाद या किसी भी प्रकार की पूजन सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। महाकालेश्वर भगवान का जलाभिषेक कर जल द्वार से श्रद्धालु बाहर आ सकेंगे। प्रवेश बंद के दौरान रसीद लेकर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य होगा। पुरुषों को धोती, सोला और महिलाओं को साड़ी में ही गर्भगृह में प्रवेश दिया जा सकेगा।

मार्च 2020 में आखिरी बार श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में दर्शन किए थे। इसके बाद कोरोना के चलते गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। पिछले माह इस संबंध में बैठक हुई थी जिसमें तय किया गया कि 6 दिसंबर से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए नियम बनाए गए। सोमवार को यह व्यवस्था लागू होते ही बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। सोमवार सुबह 7.30 बजे की आरती में संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़, पुजारी, पुरोहित सहित 15 श्रद्धालु मौजूद थे। सभी ने भगवान महाकाल का गर्म जल व दूध से अभिषेक पूजन किया। इसके बाद आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिया गया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार