Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोरोजाना 6 घंटे ईंट बनाने वाली यमुना ने नीट परीक्षा पास की

रोजाना 6 घंटे ईंट बनाने वाली यमुना ने नीट परीक्षा पास की

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की एक बेटी ने अपने मजबूत इरादों से नीट परीक्षा ( NEET Exam) क्वॉलीफाई कर लिया है. ग्राम डूमरडीह की रहने वाली यमुना चक्रधारी (Yamuna Chakradhari) के पिता का ईंट भट्टा है. अपने परिवार के साथ ईंटें बनाने के साथ ही यमुना ने अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दिया और सफलता हासिल कर दूसरों के लिए भी मिशाल बनी.

जिस तरह से गर्म भट्ठे में तपकर एक एक ईट तैयार किया जाता है. उसे देखकर यमुना के इरादे भी तैयार होते चले गए. भले ही परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी. लेकिन पढ़ाई कर मुकाम हासिल करने के उसके जो मजबूत इरादे थे. वह चट्टान की तरह थी. जिसका नतीजा ये रहा की यमुना ने नीट क्वालीफाई कर न सिर्फ दुर्ग जिला बल्कि प्रदेश के लिए एक मिसाल बन गई है.

यमुना का कहना है कि उनके पिता का छोटे से ईट भट्ठे का काम है. क्योंकि आर्थिक स्तिथि ठीक नही है. इसलिए पूरा परिवार को काम करना पड़ता है. 6 से 7 घंटे के काम के बाद पढ़ाई के लिए भी समय निकाला जाता था. सेल्फ स्टडी के भरोसे ही चार बार के बाद आखिरकार कामयाबी हासिल हुई है. अब वह एमबीबीएस पूरा करने के बाद एमडी या एमएस के लिए ट्राई करना अगला लक्ष्य होगा.

इधर यमुना के पिता बैजनाथ चक्रधारी अपनी बेटी की सफलता से बेहद खुश है. उनका कहना है कि वे अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने बेटी यमुना युक्ति वंदना और बेटे दीपक को पढ़ाई करवाकर एक अच्छा मुकाम दिलाने का प्रयास करेंगे. यमुना रोजाना 5 से 6 घंटा ईट बनाने का काम करती है इसके साथ ही पढ़ाई में भी अपना ध्यान देती थी. यमुना की इस कामयाबी पर उन्हें गर्व है.

यमुना की मां कुसुम ने कॉपी किताब नही देखा है. लेकिन अपनी बच्चो को पढ़ाई में आगे बढ़ता देख खुश है. पिता बैजनाथ के सपने बड़े है. लेकिन आर्थिक संकट भी उनके लिए दुविधा है. यमुना के नीट क्वालीफाई करने के बाद अब तक शासन – प्रशासन से कोई बड़ा व्यक्ति भी मिलने नही आया है. न ही किसी तरह का कोई फोन कॉल आया है. हां श्रम विभाग के अधिकारी ने फोन कर मदद करने की बात जरूर कही है.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार