Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeकवितालूट की हाँ छूट हो

लूट की हाँ छूट हो

हेमंत की शीतलता,
झुका सकेगी क्या उन्हें?
सेकनी है स्वार्थ रोटी,
प्रकारांतर से जिन्हें।।

फसल की वाजिब हाँ,
मिले कीमत किसान को,
कहो है गुरेज किसको ?
खुलकर सामने आए
हो विरोध जिसको?
किन्तु प्रश्न यह,
है ही नही,
बोलने को सत्य ,
तैयार कोई,
है ही नही।।

कृषक का स्वार्थ है उसे,
अधिकतम मूल्य मिले,
सरकार चाहे फसल,
उसे सस्ती मिले,
बिचौलियों की चाह,
उनको कमीशन मिले,
अफसरों को भेंट दो,
ताकि सब परमीशन मिले,
व्यापारियों को मुनाफे की,
खुली सब छूट हो,
पूँजी पति कह रहे
हिस्से में हमारे,
कुछ तो लूट हो।

जनता की परवाह किसको,
भले ही सब आह उसको,
लूट हो निर्बाध,
चाह सबकी यही है,
व्यर्थ है पूछना ,
कहना या सुनाना,
गलत क्या है ?
और क्या सही है?

लब्बो लुआब आंदोलन
का यही है “विनोदम्”
सबको कुछ न कुछ,
लूट की हाँ छूट हो।।

विनोदम्
16 दिसम्बर, 2020

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार