पहली बार उत्तरप्रदेश में दीवाली की रात को रौशनी से सराबोर करनेवाले और भगवान राम के आगमन पर अयोध्या को जगमगाने वाले उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 2 नवम्बर को मॉरीशस में होनेवाले प्रवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रवासी दिवस पर शामिल होनेवाले योगी पहले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने अपनी यात्रा में शुचिता का कितना ध्यान रखा देखिये- वे लखनऊ से रात10 बजे मुंबई पहुंचते हैं। वहां से 1 घँटे की दूरी पर नई मुंबई में स्थित यूपी भवन में रात्रि विश्राम के लिए जाते हैं।जबकि सुबह 5 बजे उन्हें मॉरीशस जाने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर पहुंचना है। इसके लिए उन्हें यूपी भवन से 4 बजे निकलना पड़ा। जबकि विमानतल के निकट ही कई पञ्च तारांकित होटल हैं जिसमे योगी रुक सकते थे समय भी बचता, पर योगी जी ने रात्रि विश्राम के लिए सरकारी गेस्ट हाउस में ही रुकना मंजूर किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुंबई में स्वागत करते हुए मुंबई बीजेपी के महामंत्री अमरजीत मिश्र। श्री मिश्र ने उन्हें डॉ सुधाकर मिश्र लिखित रामोदय की प्रति भेंट की।