Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तियुवा महोत्सव समापन समारोह मे 30 युवा प्रतिभाओ को “युवा गौरव सम्मान-2024”

युवा महोत्सव समापन समारोह मे 30 युवा प्रतिभाओ को “युवा गौरव सम्मान-2024”

कोटा। राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के डॉ एसआर रंगानाथन कन्वेंशनल हाल मे आध्यात्मिक संत एवं राष्ट्रीय गौरव स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती के उपलक्षय मे दिनांक 12 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित युवा महोत्सव का संभाग स्तरीय समापन एवं युवा गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रेणु गुप्ता वरिष्ठ चर्म रोग एवं सोंदर्य विशेषज्ञ, मुख्य अतिथि डॉ संजय गुप्ता वरिष्ठ नेत्र सर्जन, विशिष्ठ अतिथि बिगुल जैन सेवानिवृत्त उपमुख्य अभियंता तापीय परियोजना, मुख्य वक्ता राजेन्द्र कुमार जैन सेवानिवृत्त सहायक रजिस्ट्रार राजस्थान तकनीकी विश्वविधालय, गेस्ट ऑफ ऑनर संगीतज्ञ गुंजन हाड़ा, अति विशिष्ठ विशेषयोग्य अतिथि अर्पित जैन एवं सागर सक्सेना, मंच संचालन वयोवृद्ध केबी दीक्षित, स्वागत भाषण डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव संभागीय पुस्ताकालय अध्यक्ष, कार्यक्रम समनव्यय डॉ शशि जैन एवं परामर्शदाता डबली कुमारी ने किया।

युवा गौरव सम्मान से सम्मानित होने वाली प्रतिभाओ में – अनिता भाट, नव्या शर्मा, गुंजन हाड़ा, चित्रांक, जिविका मेरोठा, लावन्या सक्सेना, निहाल, वैदाशी शर्मा, अमन, आकृति, मोहित मेरोठा, रुद्रांश, सागर, भूपेश रावल, रुद्राक्ष नामा, दिव्य, अनमोल, तनिष्का गौतम, भाव्यांशी गौतम, अंशिका कुमारी, लावन्या हाड़ा, याशी बैसला, यश माथुर, उन्नति मिश्रा, द्रशिता, रितिका मीणा, रमन योगी, दीपक वर्मा, सिमरन दीक्षित, डेयर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ने युवा गौरव सम्मान साईटेशन एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

स्वागत भाषण मे डॉ दीपक कुमार ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि – बड़े हर्ष का विषय हे कि 75वें गणतन्त्र के मौके पर युवा महोत्सव एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन समारोह भी आयोजित किया जा रहा हे। युवा भारत की शक्ति हे और जिस रूप मे युवा महोत्सव मे स्थानीय पुस्तकालय के पाठको ने इसमे अपनी हिस्सेदारी निभाई हे वह श्रेष्ठ हे तथा साधुवाद की हकदार हे। मुख्य अतिथि डॉ संजय गुप्ता ने कहा, -आज संकल्प लेने का दिन हे कि हम सभी युवा अपने कर्तव्य को निभाने के लिए तत्पर रहेंगे हमारी प्राथमिकता देश के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक की होनी चाहिए।

अध्यक्षता कर रही डॉ रेणु गुप्ता ने कहा, –देश मे आज नारी शक्ति का यश एवं सम्मान दोनों बढ़ा हे इसलिए हमे भी एक इन्फोर्म्ड सीटीजन की भूमिका निभानी चाहिए साथ ही स्थानीय कलाकार, साहित्यकार या अन्य किसी भी विधा मे पारंगत स्थानीय व्यक्ति की जानकारी सरकार के संज्ञान मे लाने का प्रयास करना चाहिए ताकि उन्हे उनका उचित सम्मान मिले विशिष्ट अतिथि बिगुल कुमार जैन ने कहा, –राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय गर्व युवाओ का “युवा गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जाना श्रद्धेय स्वामी विवेकानन्द के प्रति पुस्तकालय का समर्पण भाव को दर्शाता हे, यह सभी के लिए सुखद अनुभूति के क्षण हे।

मुख्य वक्ता राजेन्द्र कुमार जैन ने युवाओ से आवहान किया कि समय हे कि आप इस देश के विकास मे अपना श्रेष्ठ दे, जिस भी व्यवसाय मे हो, उसी मे अपना श्रेष्ठ देकर देश का मस्तक ऊंचा करे। इस अवसर पर स्वर की सरस्वती बालिका गुंजन हाड़ा, भिन्न रूप से समर्थ अर्पित जैन, सागर सक्सेना एवं बालिका नेहा एवं चित्रांक सक्सेना ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम का आभार डॉ शशि जैन ने दिया तथा परामर्शदाता डबली कुमारी ने सभी आगंतुको को पुस्तकालय एवं उसके द्वारा प्रदत्त सेवाओ से अवगत कराया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार