जी ऐंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने एक नया टेलिविजन चैनल जी मैजिक लॉन्च करने की घोषणा की है। जी मैजिक को अफ्रीका में फ्रेंच दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है। इस चैनल पर फ्रेंच में डब की गईं भारतीय मूवी, सीरिज, फूड, रियलिटी शो आदि का प्रसारण किया जाएगा। दर्शकों के लिए यह चैनल कैनाल प्लस ओवरसीज प्लेटफार्म पर एक अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
एस्सेल ग्रुप और ZEEL के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा, ‘हमारी सोच वसुधैव कुटुम्बकम की है, इसका मतलब है कि पूरा विश्व हमारे परिवार की तरह है और पूरे विश्व में तेजी से बढ़ती दर्शक संख्या के लिए हमें सही और मनोरंजक कंटेंट उपलब्ध कराना है।’
अफ्रीका में चैनल के सीईओ हरीश गोयल ने कहा, ‘जी मैजिक को अफ्रीका में रहने वाले फ्रेंच भाषियों के लिए तैयार किया गया है। हमारा कंटेंट काफी विस्तृत रिसर्च के बाद तैयार किया गया है और अपने दर्शकों को पहली बार बॉलीवुड फिल्में फ्रेंच में दिखाने को लेकर हम काफी रोमांचित हैं।’
गौरतलब है कि इस साल के शुरुआत में ने उप सहारा अफ्रीका के दर्शकों को भारतीय कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए जी वर्ल्ड नाम से अंग्रेजी भाषा का जनरल ऐंटरटेनमेंट चैनल लॉन्च किया था।