Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeटेली गपशपवसुधैव कुटुम्बकम की दुनिया में ज़ी टीवी की एक और उडान

वसुधैव कुटुम्बकम की दुनिया में ज़ी टीवी की एक और उडान

जी ऐंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने एक नया टेलिविजन चैनल जी मैजिक लॉन्‍च करने की घोषणा की है। जी मैजिक को अफ्रीका में फ्रेंच दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है। इस चैनल पर फ्रेंच में डब की गईं भारतीय मूवी, सीरिज, फूड, रियलिटी शो आदि का प्रसारण किया जाएगा। दर्शकों के लिए यह चैनल कैनाल प्‍लस ओवरसीज प्‍लेटफार्म पर एक अक्‍टूबर से उपलब्‍ध होगा।

एस्‍सेल ग्रुप और ZEEL के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा, ‘हमारी सोच वसुधैव कुटुम्‍बकम की है, इसका मतलब है कि पूरा विश्‍व हमारे परिवार की तरह है और पूरे विश्‍व में तेजी से बढ़ती दर्शक संख्‍या के लिए हमें सही और मनोरंजक कंटेंट उपलब्‍ध कराना है।’

अफ्रीका में चैनल के सीईओ हरीश गोयल ने कहा, ‘जी मैजिक को अफ्रीका में रहने वाले फ्रेंच भाषियों के लिए तैयार किया गया है। हमारा कंटेंट काफी विस्‍तृत रिसर्च के बाद तैयार किया गया है और अपने दर्शकों को पहली बार बॉलीवुड फिल्‍में फ्रेंच में दिखाने को लेकर हम काफी रोमांचित हैं।’
गौरतलब है कि इस साल के शुरुआत में ने उप सहारा अफ्रीका के दर्शकों को भारतीय कंटेंट उपलब्‍ध कराने के लिए जी वर्ल्‍ड नाम से अंग्रेजी भाषा का जनरल ऐंटरटेनमेंट चैनल लॉन्‍च किया था।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार