Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे चलाएगी दो जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे चलाएगी दो जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर दो जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1.  ट्रेन संख्‍या 09019/09020 सूरत-खोरधा रोड-उधना स्पेशल [02 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09019 सूरत-खोरधा रोड स्पेशल गुरुवार 16 मई2024 को सूरत से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 12.00 बजे खोरधा रोड पहुंचेगी। इसी प्रकारट्रेन संख्‍या 09020 खोरधा रोड-उधना स्पेशल शनिवार 18 मई2024 को खोरधा रोड से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार 01.00 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबारजलगांवभुसावलअकोलाबडनेरावर्धानागपुरगोंदियाराजनांदगांवदुर्गरायपुरकांटाबांजीटिटलागढ़बलांगीरहीराकुडसंबलपुररायराखोअंगुलतालचेरढेंकनाल और भुवनेश्वर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09019 का उधना स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

2.  ट्रेन संख्‍या 09423/09424 अहमदाबाद-खोरधा रोड-उधना स्पेशल [08 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09423 अहमदाबाद-खोरधा रोड स्पेशल 151722 और 29 मई2024 को अहमदाबाद से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12.00 बजे खोरधा रोड पहुंचेगी। इसी तरहट्रेन संख्‍या 09424 खोरधा रोड-उधना स्पेशल 171924 और 31 मई2024 को खोरधा रोड से 16.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 01.00 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबारजलगांवभुसावलअकोलाबडनेरावर्धानागपुरगोंदियाराजनांदगांवदुर्गरायपुरकांटाबांजीटिटलागढ़बलांगीरहीराकुडसंबलपुररायराखोअंगुलतालचेरढेंकनाल और भुवनेश्वर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09423 का वडोदरासूरत और उधना स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09019 एवं 09423 की बुकिंग 11 मई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार