Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्ति30वां गौरी शंकर कमलेश राजस्थानी भाषा और सम्मान समारोह 26 को

30वां गौरी शंकर कमलेश राजस्थानी भाषा और सम्मान समारोह 26 को

कोटा । ज्ञान भारती संस्थान द्वारा 30वां गौरी शंकर कमलेश राजस्थानी भाषा और सम्मान समारोह रविवार 26 नवंबर 2023 को ज्ञान भारती स्कूल के नए भवन इंद्रा मार्केट में प्रातः 11.00 बजे आयोजित किया जायेगा। अध्यक्ष वीणा शर्मा में बताया कि राजस्थानी भाषा के पुरस्कार गंगानगर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृष्ण कुमार ‘ आशु ‘ और बीकानेर के साहित्यकार डॉ. कृष्णा आचार्य को उनकी पुरस्कृत कृतियों के लिए प्रदान किया जाएगा। समारोह में हाड़ोती के इतिहासविद फिरोज अहमद को भी सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अथिति उप वन संरक्षक तरुण मेहरा एवं अध्यक्षता शिशु भारती शिक्षण संस्थान के निदेशक योगेंद्र शर्मा होंगे।

समिति सदस्य वरिष्ठ साहित्यकार जितेंद्र ‘ निर्मोही ‘ ने बताया की इस संस्थान के माध्यम से पद्मश्री डॉ अर्जुन सिंह शेखावत स्व गौरीशंकर कमलेश राजस्थानी भाषा पुरस्कार मिल चुका है। देश के जाने-माने राजस्थानी भाषा साहित्यकार यहां से सम्मानित हो चुके हैं। डॉ भगवती लाल व्यास, पूर्व राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर श्याम महर्षि, जाने माने राजस्थानी कथाकार डॉ सत्यनारायण सोनी, रामस्वरूप किसान, अशोक जोशी क्रांत, डॉ तारा लक्ष्मण गहलोत, डॉ नीरज दइया, प्रोफेसर कुंदन माली आदि भी सम्मानित हो चुके हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार