Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचचलती गाड़ी में मिलेगा खाली बर्थ का टिकट

चलती गाड़ी में मिलेगा खाली बर्थ का टिकट

इमरजेंसी में यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को अब बर्थ मिलना आसान हो सकेगे। इसके लिए रेलवे द्वारा ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) को हैंडहेल्ड डिवाइस दिए जाएंगे। अप्रैल के महीने से भोपाल सहित देश के एक दर्जन से ज्यादा रेल मंडलों से गुजरने वाली ट्रेनों में इस योजना की शुरुआत होगी।

रेल मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक हैंड हेल्ड डिवाइस टीटीई को दिया जाएगा। वे चार्ट बनने के बाद ट्रेन में खाली रह गई सीटों की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ले लेंगे। टीटीई सबसे पहले इस पर खाली बर्थ देखकर आरएसी व वेटिंग वाले यात्रियों को बर्थ देंगे। इसके बाद बची हुई सीट को जरूरतमंद यात्रियों को दिया जाएगा। रेल मंत्रालय ने इस डिवाइस के लिए विभिन्न रेल मंडलों को 1 से 3 करोड़ रुपए तक मंजूर कर दिए हैं।
भोपाल एक्सप्रेस से होगी शुरुआत: इधर, रेल मंडल की प्रीमियम ट्रेन भोपाल एक्सप्रेस से इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे रेवांचल, जन शताब्दी, विंध्याचल, हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी आदि में यह सुविधा मिलने लगेगी। हैंडहेल्ड डिवाइस का फायदा यह भी होगा कि जिस यात्री को भी खाली सीट दी जाएगी। उससे लिए जाने वाले चार्ज की प्रिंटेड रसीद भी तत्काल उसे मिल जाएगी।

.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार