Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeमुंबई में सरदार पटेल के अंत्येष्टि स्थल पर स्मारक बनाएगी महाराष्ट्र सरकार
Array

मुंबई में सरदार पटेल के अंत्येष्टि स्थल पर स्मारक बनाएगी महाराष्ट्र सरकार

 मुंबई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृतियों को स्थायी रखने के लिए दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सरकार उनका स्मारक बनाएगी। आजादी के बाद भारत की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले सरदार पटेल का यह स्मारक मरीन लाइंस स्थित चंदनवाड़ी में बनेगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया था। वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भाजपा के वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा को यह आश्वासन देते हुए कहा कि सरदार पटेल के स्मारक हेतु अगले कुछ ही दिनों में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
 
मुंबई की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से मिलकर विधायक लोढ़ा ने सरकार से मांग की कि आनेवाली पीढ़ियों को राष्ट्र के रक्षकों के प्रयासों से प्रेरणा मिल सके। इसके लिए सरदार पटेल के अंतिम संस्कार स्थल चंदनवाड़ी में उनका स्मारक बनाया जाए। विधायक लोढ़ा ने मांग की कि इस स्मारक पर सरदार पटेल की जीवन गाथा एवं भारत की एकता व अखंडता के लिए किए गए उनके प्रयासों की जानकारी के पट्ट सहित उनकी प्रतिमा की भी स्थापना की जाए। वित्त मंत्री मुनगंटीवार ने इस मांग को स्वीकारते हुए कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। विधायक लोढ़ा को वित्त मंत्री ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि मुंबई में सरदार पटेल का यह स्मारक उन्हें श्रेष्ठ श्रद्धांजली स्वरूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि कुछ ही समय में चंदनवाड़ी में सरदार पटेल के स्मारक की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में सरदार पटेल का निधन हुआ था एवं मरीन लाइंस स्थित चंदनवाड़ी में अंतिम संस्कार किया गया था। लेकिन सरदार पटेल की कोई याद दिलाने योग्य न तो चंदनवाड़ी और न ही इसके आसपास कहीं भी कोई स्मारक या स्मृति स्थल है। विधायक लोढ़ा ने वित्त मंत्री से मांग की है उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा नेतृत्ववाली प्रथम सरकार की सरदार पटंल को यह सच्ची श्रद्धांजली होगी कि सरकार इसी साल मुंबई में उनके अंतिम संस्कार स्थल पर सरदार पटेल का स्मारक बनाए। 

.

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार