Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोतन्वी जैन ने पुणे के इस सिक्यूरिटी गार्ड को साईकिल के साथ...

तन्वी जैन ने पुणे के इस सिक्यूरिटी गार्ड को साईकिल के साथ दी मुस्कराहट

पुणे। दुनिया में अगर आप किसी के चेहरे पर मुस्‍कुराहट ले आएं तो उसके लिए इससे बड़ा गिफ्ट और क्‍या होगा। वैसे हमारे आसपास बहुत कम लोग होते हैं जो दूसरों के चेहरे पर मुस्‍कुराहट लाने की कोशिश में लगे रहते हैं। एक ऐसा ही काम पुणे की एक लड़की ने किया। पुणे की रहने वाली तन्‍वी जैन ने एक अनजान गरीब एटीएम गार्ड के लिए कुछ ऐसा किया कि पूरी सोशल मीडिया उसकी मुरीद बन गई।

पुणे के न्‍याती स्‍टेट में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम पर 62 साल के भोसले काफी अर्से से गार्ड ड्यूटी कर रहे हैं। यहीं पास में रहने वाली तन्‍वी जैन अपने ऑफिस या घर जाते हुए रोज ही उनसे अनजान लोगों की तरह मिलती ही रहती थी। हमेशा मुस्‍कुराते चेहरे के साथ मिलने वाले भोसले को तन्‍वी ने एक दिन एटीएम के बाहर बहुत ही उदास और दुखी देखा तो उसने यूं ही उनसे पूछ लिया। भोसले ने बताया कि आज एटीएम के बाहर से उनकी साइकिल चोरी हो गई है। भोसले की आमदनी इतनी नहीं थी कि वो दूसरी नई साइकिल खरीद सकें।

उस समय तो तन्‍वी भोसले की बात सुनकर चली गई, लेकिन इस गार्ड की मदद करने की बात उसके दिमाग में चलती रही। फाइनली तन्‍वी ने भोसले के लिए साइकिल का अरेंजमेंट करने के लिए फेसबुक पोस्‍ट की। भोसले की उदास फोटो के साथ उसने न्‍याती स्‍टेट के आसपास रहने वाले उन तमाम अंजान लोगो से मदद मांगी और कहा। अगर किसी के पास एक्‍स्‍ट्रा या स्‍पेयर में साइकिल हो तो प्‍लीज कुछ दिन के लिए भोसले को दे दें। ताकि जब तक नई साइकिल मैनेज न हो तब तब उनका काम चल सके।

तन्‍वी के इस ऑनलाइन हेल्‍प के अभिनव प्रयास पर फेसबुक पर जबरदस्‍त रिस्‍पॉंस आया। तन्‍वी कहती हैं कि उन्‍हें लगा था कि सिर्फ उनके दोस्‍त या रिश्‍तेदार ही इस पर जवाब देंगे लेकिन भोसले की मदद के लिए तमाम अनजान लोगों ने कमेंट बॉक्‍स में अपने भर दिए। कुछ लोग तो उनकी साइकिल खरीदने के लिए रुपए भी कंट्रीब्‍यूट करना चाहते थे। हालांकि इन मैसेजेस में कुछ लोगों ने निगेटिव कमेंट भी किए और कहा भारत में किसी न किसी के साथ यह सब होता ही रहता है। उन्‍हें भूल जाओ और अपना काम करो। एक जनाब ने तो तन्‍वी को ऐसा पब्‍लिसिटी स्‍टंट करने के लिए भला बुरा भी कहा। खैर तन्‍वी ने उन्‍हें भी फेसबुक पर ही कूल जवाब दिया।

तन्‍वी ने भोसले अंकल के लिए अपना प्रयास जारी रखा और 5 दिन के भीतर उनके लिए नई साइकिल की व्‍यवस्‍था कर ही दी। एटीएम के पास ही मौजूद एक कैफे मालिक शॉन एडवर्ड और तन्‍वी ने फिफ्टी फिफ्टी अमांउट जोड़कर भोसले के लिए नई साइकिल खरीद कर उन्‍हें दे दी। भोसले गिफ्ट में मिली साइकिल लेने में काफी झिझक रहे थे लेकिन फिर तन्‍वी की रिक्‍वेस्‍ट पर उन्‍होंने आंसुओं से भरी आंखो और भरे गले से यह साइकिल एक्‍सेप्‍ट कर ली। एक चमत्‍कार की तरह भोसले की जिंदगी में आई पुणे की तन्‍वी ने उनके लिए जो किया, वो बयान नहीं कर पा रहे थे। बार-बार अपनी नई साइकिल को छूकर भोसले अपने विश्‍वास को मजूबत कर रहे थे कि वो साइकिल अब उनकी ही थी।

पुणे की तन्‍वी ने एटीएम गार्ड भोसले के लिए जो कुछ भी किया। उसे कुछ लोग वेस्‍टेज ऑफ टाइम एण्‍ड मनी कह सकते हैं, लेकिन इस पर तन्‍वी कहती हैं। ये क्षण उनके लिए जिंदगी का यादगार पल था जो मैने किसी और के लिए जिया। तन्‍वी ने भोसले और उनकी नई साइकिल की तस्‍वीर फेसबुक पर डालते हुए लिखा कि अगर हम रोज ही कम से कम एक अच्‍छा काम करें तो वाकई हम दुनिया बदल सकते हैं। क्‍यों है न सच बात! इस वीडियो में भोसले के चेहरे की खुशी देख आप यह बात अच्‍छे से समझ जाएंगे।

साभार- दैनिक नईदुनिया से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार