Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीरूस में बैठकर भारत के एटीएम हैक करके खाली कर देता था

रूस में बैठकर भारत के एटीएम हैक करके खाली कर देता था

आगरा के पांच सितारा होटल में तीन दिन से ठहरे इंदौर निवासी इंटरनेशनल एटीएम हैकर गिरोह के सदस्य को सूरत क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार किया। गिरोह का सरगना रशियन हैकर बताया गया है। गिरोह अब तक साढ़े चार करोड़ रुपए पार कर चुका है। सूरत में बीस दिन पहले कई एटीएम साफ किए गए थे।

सूरत क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार आरोपी सुनील सिंह निवासी इंदौर है। आरोपी ने बताया कि उसका संपर्क रशिया में बैठे एक हैकर से था। एटीएम को वही डिकोड करता था इसके बाद मशीन में भरा पूरा कैश खाली हो जाता था। रुपए लेकर गिरोह फरार हो जाता था। रशियन हैकर को उसका 60 फीसदी हिस्सा हवाला के जरिये भेज दिया जाता था। शेष रुपए गिरोह बांट लेता था। गिरोह में लगभग एक दर्जन सदस्य बताए जा रहे हैं। आरोपी सुनील दिल्ली विवि से पोस्ट ग्रेजुएट है। रशियन हैकर से उसके जुड़ने के बाद उसके दोस्त भी गिरोह में जुड़ते चले गए।

ऐसे उड़ाते थे रुपए

– गिरोह सूने एटीएम को चुनता था।

– रशिया में बैठा सरगना हैकर स्काइप से जुड़ा रहता था।

– एक सदस्य एटीएम का 1 और एंटर बटन एकसाथ दबाता था।

– स्क्रीन पर एक कोड आता था, जिसे रशियन हैकर डिकोड कर मोबाइल से पासवर्ड भेजता था।

– इसे एटीएम में डालने पर रशियन हैकर उसे ऑपरेट करता और पूरा कैश मशीन से बाहर निकाल देता था।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार