Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeटेली गपशपलाईफ ओके का नाम बदलेगा, नया नाम स्टार भारत

लाईफ ओके का नाम बदलेगा, नया नाम स्टार भारत

‘स्‍टार इंडिया’ अपने हिन्‍दी चैनल ‘लाइफ ओके’ का नाम बदलकर ‘स्‍टार भारत’ करने जा रहा है। 15 अगस्‍त को एक संगीतमयी कार्यक्रम के साथ नए नाम की शुरुआत होगी। यह दूसरा मौका है जब नेटवर्क इस चैनल का नाम बदलने जा रहा है, इससे पहले वर्ष 2011 में इसे ‘स्‍टार वन’ की जगह ‘लाइफ ओके’ के नाम किया गया था। वर्ष 2016 में ‘स्‍टार इंडिया’ ने चैनल के लुक से लेकर इसकी प्रोग्रामिंग में काफी बदलाव किया था, लेकिन यह प्रोग्रामिंग चली नहीं।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्‍टार भारत’ में अधिकांश पुराने शो जैसे- ‘मे आई कम इन मैडम’, ‘शेर-ए-पंजाब’, ‘ रंजीत सिंह’ और ‘चंद्रकांता’ बंद कर दिए जाएंगे, जबकि ‘सावधान इंडिया’ और ‘गुलाम’ चलते रहेंगे। चैनल नए शो- ‘आयुष्‍मान भव:’, ‘क्‍या हाल पांचाल’ और ‘शतरंज’ भी लेकर आने वाला है।

गौरतलब है कि स्‍टार नेटवर्क ने शहरी युवाओं को ध्‍यान में रखते हुए वर्ष 2004 में ‘स्‍टार वन’ लॉन्‍च किया था। इसने कई लोकप्रिय शो जैसे- ‘खिचड़ी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’,‘नच बलिये’ और ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ जैसे शो बनाए थे। बाद में इसकी प्रोग्रामिंग में काफी बदलाव किए गए और आखिर में वर्ष 2011 में इसे ‘लाइफ ओके’ के रूप में रीब्रैंड कर दिया गया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार