Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचये मैगी नहीं ज़हर है, इससे बचकर रहें

ये मैगी नहीं ज़हर है, इससे बचकर रहें

काने वाला खुलासा हुआ तेज भूख लगी हो और फटाफटा कुछ खाने को चाहिए तो क्या बच्चे और क्या बड़े…सभी को मैगी नूडल्स याद आते हैं, लेकिन इस फास्ट फूड को लेकर अब चौंहै। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैगी में घातक कैमिकल होते हैं, जिसके चलते सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की गई है।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से मैगी के सैंपल लिए गए थे। प्रयोगशाला में जांच पर पाया गया कि इस फास्ट फूड में भारी मात्रा में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) और लेड है। लेड की मात्रा 17 पार्ट्स प्रति मिलियन है, जबकि इसकी अनुमति महज 0.01 पीपीएम की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, लखनऊ फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफएसडीए) ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथोरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) को लिखा है कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यूपी के नियामक ने कहा है कि देशभर से सैंपल लेकर जांच की जाए, ताकि खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता की सच्चाई सामने आ सके।

यह भी पढ़ें : अबूझमाड़ में फेवरेट फास्‍ट फूड बन गया मधुमक्‍खी का छत्‍ता

एफएसडीए के सहायक कमिश्नर विजय बहादूर ने कहा है कि हमने मैगी की सैंपल की कोलकाता की लैब में जांच कराई है। इसमें कई हानिकारण कैमिकल मिले हैं।

मोनोसोडियम ग्लूटामेट एक अमिनो एसिड है, जिसे स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अत्यधिक सेवन से वजन बढ़ाने के साथ ही दिमाग औऱ किडनी को नुकसान पहुंच सकता है।
खास बात यह है कि एफडीए ने अपनी रिपोर्ट में साफ-साफ नहीं लिखा है कि मोनोसोडियम ग्लूटामेट नुकसान दायक है।
नियामक चाहता है कि इसकी मात्रा तय हो।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार