नई दिल्ली। “भीम” ऐप या “यूपीआई” से ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे ने एक लकी ड्रा योजना की शुरुआत की है। इसके तहत हर महीने पांच भाग्यशाली विजेताओं को यात्रा का पूरा पैसा वापस मिलेगा। एक दिसंबर से शुरूहुई यह योजना 31 मार्च तक चलेगी।
इसके लिए किसी भी यात्री को अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं है। इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिंग कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने पिछले महीने अपनी वेबसाइट पर भीम ऐप और यूपीआई के जरिये टिकट के मूल्य का भुगतान करने का विकल्प उपलब्ध कराया था।
आईआरसीटीसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में, कंप्यूटरीकृत लकी ड्रा के जरिये पिछले माह के पांच भाग्यशाली यात्रियों को चुना जाएगा। उन्हें ट्रेन का पूरा किराया वापस किया जाएगा।
पहले पांच विजेताओं के नाम की इस महीने घोषणा की जाएगी।बयान के अनुसार, आईआरसीटीसी वेबसाइट पर भीम या यूपीआइ पेमेंट विकल्प के जरिये सफलतापूर्वक ई-टिकट बुक करने वाले यात्री ही इस योजना में शामिल होने के पात्र होंगे।