मुम्बई महानगर में हज़ारों ऐसे कलाकार हैं जिन्हें अपनी कला के प्रदर्शन के लिए कोई मंच नहीं मिल पाता। ऐसे ही कलाकारों की प्रतिभा को प्लेटफार्म देने के लिए दस महीने पहले 6 सितम्बर 2014 को यात्री रंग समूह और`तुम भी`की ओर से खुला मंच की स्थापना की गई। कविताएं, अभिनय, गीत, नृत्य और कहानी की शानदार नाट्य प्रस्तुतियों से गुजरते हुए अब खुला मंच अपने दसवें पड़ाव पर पहुँच गया है।
इस शानदार मुक़ाम पर खुला मंच को जाने-माने संस्कृतिक केंद्र भवंस कल्चरल सेंटर, अंधेरी का साथ मिल गया है। इसलिए अब हम खुला मंच-10 का आयोजन एक सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में करने जा रहे हैं। इसमें कविता, रंगमंच, संगीत आदि से जुड़े दस-बारह कलाकार अपने फ़न और हुनर का जलवा दिखाएंगे।
खुला मंच-10 के संयोजक हैं – �रंगकर्मी अशोक शर्मा (93210-27102), रंगकर्मी पारोमिता चटर्जी (98200-49654) और शायर देवमणि पांडेय (98210-82126)
खुला मंच के इस कला महोत्सव में आप सादर आमंत्रित हैं। आपसे अनुरोध है कि कृपया इस जश्न को कवर करने के लिए अपने पत्रकार / फोटोग्राफार / कैमरामैन को भेजें। इससे हमारे कलाकारों का हौसला बढ़ेगा।
शनिवार 6 जून को शाम 6.30 बजे आपका इंतजार रहेगा। कृपया पता नोट कर लें- एस.पी.जैन ऑडिटोरियम, भवंस कल्चरल सेंटर, भवंस कॉलेज कैम्पस, अंधेरी (पश्चिम)।
�
उम्मीद है आप आप समयानुसार पधारकर हमारा मान बढ़ायेंगे और अपनी मौजूदगी से आयोजन को गरिमा प्रदान करें।
�
संपर्क
ओम कटारे
9820052627
omkatare54@live.com