Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेहिन्दी के युवा पत्रकारों के लिए अमर उजाला की एक लाख की...

हिन्दी के युवा पत्रकारों के लिए अमर उजाला की एक लाख की फैलोशिप

अमर उजाला फाउंडेशन ने हिंदी के युवा पत्रकारों के लिए एक मीडिया फैलोशिप कार्यक्रम शुरू करेगा। भारत के किसी भी मीडिया संस्थान में कार्यरत पत्रकार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

फाउंडेशन का मानना है कि पत्रकारिता से जुडे़ संवेदनशील और प्रतिभाशाली युवाओं को करिअर के शुरुआती दौर में लीक से हटकर काम करने का मौका मिलना चाहिए, ताकि उनमें देश और समाज को गहराई से प्रभावित वाले मुद्दों पर सुलझे नजरिए से काम करने का उत्साह कम न हो। 

6 महीने की इस फैलोशिप के इच्छुक अभ्यर्थी देश के किसी खास क्षेत्र या समूचे देश को अपना कार्य क्षेत्र बना सकते हैं। आप कोई भी ऐसा मुद्दा ले सकते हैं जिस पर शोध से सामाजिक पत्रकारिता में योगदान के अवसर खुल सकें। जिस भी विषय को आप चुनना चाहते हैं, उसके बारे में 1,000 शब्दों का प्रस्ताव (सिनॉप्सिस) फाउंडेशन को भेजना होगा। साथ ही आवेदन के साथ, जिस संस्थान से आप संबद्ध हैं, उसका अनापत्ति प्रमाण पत्र फाउंडेशन को प्रस्तुत करना होगा।

पत्रकारिता के क्षेत्र में कम से कम पांच साल का अनुभव रखने वाले 35 साल की उम्र के पत्रकार इसमें आवेदन कर सकते हैं।

निर्णायकों की एक समिति आपके प्रस्ताव (सिनॉप्सिस) के प्राथमिक रूप से चुने जाने के बारे में विचार करेगी। इसके बाद साक्षात्कार के माध्यम से फैलोशिप दिए जाने का अंतिम फैसला निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों के काम की प्रतिमाह अनिवार्य समीक्षा होगी।

बता दें कि 6 महीने के भीतर ही अपना शोधकार्य पूरा करके अपना पूरा काम दो प्रतियों में आपको फाउंडेशन को सौंपना होगा। इसके पुस्तक रूप में प्रकाशन के लिए आप अपने स्तर से किसी प्रकाशक से बात करने के लिए स्वतंत्र होंगे। फाउंडेशन भी इस काम में यथासंभव आपकी मदद करेगा। फाउंडेशन को यह अधिकार होगा कि फैलोशिप के अंतर्गत किए गए शोध का आंशिक या पूर्ण उपयोग बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के अपने प्रकाशनों में कर सके।

इस बार फाउंडेशन की ओर से एक-एक लाख की दो फैलोशिप दी जाएगी । इसमें अध्ययन से संबद्ध होने वाला खर्च भी शामिल है।

अपने संक्षिप्त बायोडाटा के साथ 1,000 शब्दों का प्रस्ताव (सिनॉप्सिस) भेजें। बायोडाटा में शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव के साथ ही अगर पहले कोई और पत्रकारिता-फैलोशिप मिली है, उसका भी उल्लेख करें और अपनी बाइलाइन वाली तीन श्रेष्ठ रिपोर्ट/आलेखों की फोटो कॉपी भी संलग्न करें। दो ऐसे व्यक्तियों के नाम, पता और ईमेल, फोन नंबर लिखें जो आपको और आपके पत्रकारीय काम के बारे में जानते हों। 

आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2015 निर्धारित है।

वहीं इस फैलोशिप के लिए अमर उजाला समूह से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़े लोग इसमें आवेदन नहीं कर सकते।

 

लिफाफे पर स्पष्ट रूप से अंकित हो- 

अमर उजाला फाउंडेशन राष्ट्रीय पत्रकारिता फैलोशिप के लिए

वर्ष 2015-16 की फैलशिप के लिए  निर्धारित प्रारूप में आवेदन इस पते पर भेजे जा सकते हैं-

प्रोजेक्ट निदेशक, अमर उजाला फाउंडेशन

सी-21,22, सेक्टर-59, नोएडा-201301

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार