Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचअब रेलवे भेजेगा ट्रेन कैंसलेशन का एसएमएस

अब रेलवे भेजेगा ट्रेन कैंसलेशन का एसएमएस

कई बार आपको प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करने के बाद ट्रेन कैंसल होने की सूचना मिली होगी। उस अनुभव को याद कर आप आज भी निराश हो जाते होंगे। लेकिन, अब आपको ऐसे कड़वे अनुभव से गुजरना नहीं होगा, क्योंकि रेलवे ने ट्रेन कैंसल होने की सूचना मेसेज के जरिए देने का फैसला किया है। अब कोई ट्रेन रद्द होगी, तो संबंधित यात्रियों के मोबाइल पर मेसेज भेजा जाएगा।

रेल मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, हमने पैसेंजर फ्रेंडली सर्विस शुरू की है, जिसके तहत उन यात्रियों को एसएमएस मेसेज भेजा जाएगा, जिन्होंने ट्रेन में टिकट बुक कराई और ट्रेन कैंसल हो गई। रेलवे ने किसी भी परेशानी में यात्रियों को मदद करने के लिए पायलट प्रॉजेक्ट शुरू की है। हालांकि, शुरुआत में यह सेवा उन्हें ही मिल पाएगी, जो ट्रेन वहीं पकड़ते हैं जहां से ट्रेन खुलती है। बाद में सबके लिए इसका विस्तार कर दिया जाएगा।

खास बात यह है कि ट्रेन कैंसलेशन का मेसेज इतना पहले भेज दिया जाएगा कि वह वैकल्पिक यात्रा की तैयारी कर सकें। इस सुविधा को पाने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन स्लिप पर अपना मोबाइल नंबर डालना जरूरी होगा। रेलवे का आईटी विंग सेंटर फोर रेलवे इन्फर्मेशन सिस्टम्स (क्रिस) ने इस सेवा के लिए सॉफ्टवेयर डिवेलप किया है। 

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार