वाणिज्य और उद्योग मंत्री, सुरेश प्रभु ने आज मुंबई में दसवें इंडिया रबर एक्सपो- 2019 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार भारत के निर्यात को बढ़ाने के लिए काम कर रही है और पिछले 13-14 महीनों में देश के निर्यात में लगभग दस प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, सुरेश प्रभु ने आज कहा कि भारत का रबर उद्योग क्षेत्र अंतराष्ट्रीय बाज़ार में प्रभावशाली साबित हो रहा है। श्री प्रभु ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रबर उद्योग तेजी से आगे बढ़ता रहेगा, रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध करायेगा, निर्यात बढ़ायेगा और देश के आर्थिक विकास में योगदान देगा। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय रबर नीति का जल्द ही अनावरण किया जायेगा जिससे इस क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान होगा और रबर की उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होगी।