तेलंगाना में एक किसान पत्नी के साथ भीख मांगकर रुपए इकट्ठा करने में जुट गया ताकि अधिकारी को एक लाख रुपए बतौर रिश्वत दे सके। तेलंगाना के जयशंकर भूपलपल्ली जिले में रहने वाले किसान 75 वर्षीय बसावैया और उसकी पत्नी लक्ष्मी को अपनी जमीन के लिए पट्टादार पासबुक चाहिए था। इसके लिए दोनों तहसीलदार के. सत्यनारायण से अपनी जमीन की पट्टादार पासबुक मांगी।
तहसीलदार ने पट्टादार पासबुक जारी करने के लिए कथित तौर पर किसान से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इस मांग से परेशान किसान ने कई बार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटे। लेकिन कोई बात नहीं बनी। इसके बाद किसान ने अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ रिश्वत के पैसे जुटाने के लिए भीख मांगना शुरू कर दिया।
जिला कलेक्टर वसम वेंकटेश्वरलू को जब इस मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने किसान दंपति को अपने दफ्तर बुलाया और सत्यापन के बाद उन्हें पट्टादार पासबुक दे दिया।
साभार- https://www.amarujala.com/ से