प्रति,
श्री सुधीर कुमार
संयुक्त सचिव
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
नई दिल्ली
महोदय,
मंत्रालय की वेबसाइट पर कोरोना विषाणु से संबंधित जानकारी केवल अंग्रेजी में दी गई है, मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्तियाँ व दस्तावेज केवल अंग्रेजी में जारी किए जा रहे हैं। हैल्पलाइन 1075 पर फोन लगाया तो अधिकारी ने अंग्रेजी के इतने शब्दों का प्रयोग किया कि मुझे कुछ समझ नहीं आया, मैं छोटे से गाँव का निवासी हूँ।
जिनको अंग्रेजी नहीं आती है वे लोग कहाँ जाएँ ? मंत्रालय के अधिकारी केवल अंग्रेजी में सूचनाएँ क्यों जारी कर रहे हैं? क्या सारी मशीनरी अंग्रेजी जानने वाले लोगों के लिए काम कर रही है, देश के गाँवों में रहने वाली 70 प्रतिशत जनता किससे गुहार लगाए?
मैं सोचता था कि भारत की राजभाषा हिंदी है तो सरकारी सूचनाएँ उसी में जारी होती होंगी पर यहाँ तो हिन्दी का अता-पता ही नहीं है।
भवदीय,
अभिषेक कुमार, अभिषेक वस्त्र भंडार,
ग्राम- सुल्तानगंज, तहसील-बेगमगंज
जिला-रायसेन 464570