ओयल-खीरी: राजा युवराज दत्त इंटर कालेज ओयल जनपद खीरी में बने क्वारनटाइन सेंटर में आज 160 प्रवासी मजदूरों के परिवारों को शिव कुमारी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा ग्लूकोज विद विटामिन सी के पैकेट, बिस्कुट, व फुटवीयर में चप्पलें वितरित की गई, महिलाएं, बच्चे व पुरुषों को यह सामग्री वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ, विद्यालय के कर्मचारियों, ओयल क़स्बे के प्रबुद्ध लोगों की मौजूदगी में वितरित की गई, ट्रस्ट द्वारा क्वारनटाइन सेंटर में तहसीलवार खाद्य सामग्री वितरित कर रहे विभिन्न तहसील के कर्मचारियों को भी ग्लूकोज़ के पैकेट भेंट किए गए।
लॉकडाउन में कर्मठता से कार्य कर रहे 112 नम्बर के पुलिस विभाग के लोग जो राह में मिले उन्हें सहर्ष ग्लूकोज के पैकेट भेंट किए गए, ट्रस्ट द्वारा ये गतिविधियां कोरोना के दौर में आगे भी जारी रहेगी, शिव कुमारी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के इस प्रयास में सहयोगी के तौर पर युवराजदत्त इन्टरकालेज का स्टाफ़, मेडिकल विभाग की टीम मौजूद रही, जिनमें प्रमुख तौर पर डॉ जेड ए खान, डॉ रवि अवस्थी, कम्युनिटी हेल्थ आफिसर प्रियम श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट जितेंद्र वर्मा, शिक्षक विमल कुमार मिश्र, ओयल कस्बे के पूर्व सभासद नागेंद्र चौधरी और केके मिश्र आदि इस सेवाभाव में श्रमदान किया।