कोटा । इनेली दक्षिण एशिया मेंटर डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष और प्रमुख सरकारी विभागीय सार्वजनिक पुस्तकालय कोटा ने बुधवार को उनके कार्यालय में डॉ.प्रभात कुमार सिंघल,पूर्व जॉइंट डायरेक्टर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,राजस्थान द्वारा लिखी गई ट्रैवल गाइड पुस्तक ” उदयपुर – राजस्थान का कश्मीर” का विमोचन किया।
डॉ. दीपक ने कहा कि यह उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी से भरी एक समग्र गाइड है जो हमारे सबसे अच्छे ट्रैवल पार्टनर और हमारे माता-पिता के साथ उदयपुर का आनंद लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंघल ने उदयपुर यात्रा पर विचार करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक जरूरी प्राइमर लिखा है।
पुस्तक के लेखक डॉ. प्रभात ने कहा कि “उदयपुर भारत के सबसे रोमांटिक शहरों में जाना जाता है और यह पुस्तक पर्यटकों के लिए समस्त दृष्टिकोण को कवर करती है। विदेशी पर्यटक भी इसका लाभ उठा सकें इसलिए यह पुस्तक अंग्रेजी भाषा में लिखी गई है, जिसमें भीलवाड़ा की शिखा अग्रवाल ने महत्वपूर्ण योगदान किया है। पुस्तक का प्रकाशन वी. एस. आर. डी. एकेडमिक पब्लिशिंग,मुंबई द्वारा किया गया है।