Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिकोटा में केडीएल के खिलाफ जन आक्रोश रैली एवं प्रदर्शन

कोटा में केडीएल के खिलाफ जन आक्रोश रैली एवं प्रदर्शन

कोटा में सोमवार को अनूप कुमार( अन्नू भैया ) वार्ड पार्षद सकतपुरा एवं महासचिव शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में केडीएल के खिलाफ एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया !

जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित हुए सकतपुरा पीपली चौराहे से रैली शुरू होकर ,थर्मल चौराहे के केडीएल ऑफिस पर आकर के धरने के रूप में बदल गई!
जिसमें सबसे ज्यादा मातृशक्ति उपस्थित हुई ।

जिन्होंने जमकर केडीएल के खिलाफ नारेबाजी की और केडीएल को भगाने को लेकर प्रदर्शन किया ! रैली मैं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामेश्वर सुवालका संगठन महामंत्री जिला काग्रेस कमेटी कोटा शहर राजेश कुमार पाराशर सचिव जिला काग्रेस कमेटी कोटा शहर ने भी संबोधित किया ! रैली को सुरेंद्र मेघवाल इकबाल भाई ललित सरदार आदि ने भी संबोधन किया और अंत में केडीएल के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा एक शिष्टमंडल में केडीएल के सहायक अभियंता श्री विपिन चंदेल जी को मांग पत्र दिया गया जिसमें मांग की गई की गरीब बिलों में छूट दी जाए और उनके कनेक्शन नहीं काटे जाए तथा वीसीआर भी नहीं भरी गई जाए !

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केडीएल के लाइटे बिलों को जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। रैली में पार्षद शिब्बू भाई , पार्षद जमना बाई , खेमराज टीटू , पार्षद द्रोपती वर्मा , कमल जी , पूर्व पार्षद अयोध्या बाई , सजाउदीन अंसारी , श्री नरेश सिंह राठौड,खेमकरण गुप्ता, सुरेंद्र सैनी ,दिनेश मीणा ,त्रिलोक सिंह, रोहित अग्रवाल, ,जीतू केवट ,पप्पू* *लाल केवट, शिवेश शाक्यवाल, ललित सरदार , राजू राठौड़ ,निजाम भाई ,रईस भाई, इकबाल भाई, महेंद्र सिंह, ओम राठौड़, सुरेंद्र मेघवाल ,कमालुद्दीन, शुजा उद्दीन, सिराजुद्दीन ,,बोघ राजवर्मा , सूर्या गुर्जर ,सुरेंद्र गुर्जर, रोहित गुजर ,चेतराम शर्मा, पूजा शर्मा ,सुमित गुर्जर ,, मनोज यादव, युगल किशोर मामा जी अभिषेक सैनी ,विजय बेनीवाल, दुर्गेश जी ,मानक जी पांचाल, जवाहर लाल जी , भेरूलाल जी , राजू जी , हिमांशु वैष्णव एवं मामी जी , दुर्गा वैष्णव , रेखा वर्मा , सुभ्रा जी , भाई कुलदीप डीडवानिया ,रोहित गुर्जर , एवं समस्त कांग्रेस जन उपस्थित थे !

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार