बीआर चोपड़ा के ऐतिहासिक शो ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण की भूमिका करने वाले नीतीश भारद्वाज ने12 साल बाद पत्नी स्मिता गाटे चंद्रा को तलाक दे दिया है। उन्होंने शादी टूटने के निम्न कारणों का बताते हुए कहा कि तलाक में सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों को ही होता है। इसलिए इतने बड़े फैसले में बच्चों के हित को ध्यान में रखकर ही फैसला करना चाहिए।
गौरलतब है कि नीतीश भारद्वाज की दो शादी हुई, लेकिन दोनों ही असफल साबित हुईं। नीतीश भारद्वाज इन दो शादियों में 4 बच्चों के पिता है। नीतीश की पहली शादी 27 दिसंबर 1991 को ‘फेमिना’ पत्रिका की संपादक रह चुकी विमला पाटिल की बेटी मोनीषा पाटिल से हुई थी। हालांकि साल 2005 में इनका तलाक हो गया था। इनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। मोनीषा को तलाक देने के तीन साल बाद साल 2008 में नीतीश ने अपनी दोस्त स्मिता गेट से दूसरी शादी की और 12 साल के बाद साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया। मालूम हो कि स्मिता मध्य प्रदेश कैडर से 1992 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। दोनों की दो जुड़वां बेटियां हैं।