मेले में जीरो कार्बाइट से तैयार आमों की प्रदर्शनी से आम के किसान बाग बाग हुए
भुवनेश्वर। ओआरएमएएस के सहयोग से भुवनेश्वर एसआईआरडी केंपस(स्टूवार्ट स्कूल) के बगल में इस वर्ष भी लगा है लगा है ओडिशा के गांव के आमों का खुदरा बाजार। आम का यह बाजार 9जून को आरंभ हुआ और यह 13जून तक चलेगा। उद्घाटन के पहले दिन स्थानीय लोगों ने अच्छी खरीदारी की। गौरतलब है कि ओडिशा सरकार बागवानी आम खेती को बढावा दे रही है जिससे आम की खेती करनेवाले किसानों को उनके उत्पादन को बढावा देने के खयाल से यह खुदरा आम मेला लगा है।
मेले में आम्रपाली,दशहरी,लंगडा और मल्लिका आम की विभिन्न किसमें देखने को मिली। सबसे बडी बात मेले की यह रही है कि मेले में आम की दर भुवनेश्वर के आम बाजार की तुलना में बहुत सस्ता है(प्रति किलो मात्रः70रुपये)। आम को लगभग एक सप्ताह तक रखकर खाया जा सकता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि ओडिशा सरकार की यह पहल निश्चित रुप से ओडिशा के आमखेती करनेवाले किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है। ओडिशा के ढेंकनाल,अन्गुल,बालांगीर,कालाहाण्डी आदि के जीरो कार्बाइट से तैयार आम फिनलैण्ड आदि देशों में निर्यात होते हैं। मेले की व्यवस्था साफ-सुथरी है तथा खुदरा आम मेला पूरी तरह से खुला है।आम के किसानों ने मेले की व्यवस्था पर खुशी जताई। मेला 13जून तक चलेगा।