Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeहिन्दी जगतअमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 'देसराग' सम्पन्न

अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ‘देसराग’ सम्पन्न

इंदौर। राष्ट्र प्रेम से सराबोर होकर स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर इन्दौर प्रेस क्लब में मातृभाषा उन्नयन संस्थान व इन्दौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ‘देसराग’ आयोजित हुआ, जिसमें बतौर अतिथि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. प्रशांत चौबे, साहित्य अकादमी, म.प्र. शासन के निदेशक डॉ. विकास दवे व इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ काव्य अनुष्ठान का आरंभ हुआ। अतिथियों का स्वागत शिखा जैन, जलज व्यास, आशीष पंवार, शिवा इन्दौरी, आशीष तिवारी, अतुल तिवारी, सक्षम राहुल, गौरव गुप्ता, वाणी अमित जोशी ने किया। शब्द स्वागत मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन अविचल ने किया।

इसके बाद उज्जैन के कवि दिनेश दिग्गज को ‘स्वर्णाक्षर सम्मान’ से सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र का वाचन प्रीति दुबे ने किया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. प्रशांत चौबे ने कहा कि ‘शहर में रचनाओं और कविता का अलग माहौल है, इसकी गूँज देश भर में हो रही है। साहित्य में राष्ट्र प्रेम के साथ नई पीढ़ी को जोड़ना होगा।’

साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने कहा कि ‘कविता के क्षेत्र में युवाओं की भूमिका से सबलता और सशक्तता आ रही है।’

कवि सम्मेलन का आरंभ शारदे वंदना से हुआ, जिसे कवयित्री सोनल जैन ने किया। काव्य उत्सव में सिवनी से अवनीश पाठक ने राष्ट्र आराधना की कविताएँ पढ़ी।

इनके बाद इन्दौर के लाडले और संयोजक कवि गौरव साक्षी ने मुक्तकों और कविता से युवाओं को जोड़ा। कवि गौरव साक्षी ने हिन्द के सेना के बारे में छंद पढ़े, साथ ही सुनाया कि ‘सिर्फ़ शम्भू ही स्वयम्भू है जगत में, हर किसी का कोई न कोई जनक है।

काव्य पाठ के अगले क्रम में सूरत से आई सोनल जैन ने शृंगार रस की कविताएँ सुनाई।

इसके बाद दिल्ली के कवि अमित शर्मा ने महाभारत का दृश्य अपनी कविता में बनाया। उन्होंने सुनाया कि ‘एक विधान, एक परिधान और एक संविधान होगा, लाल चौक की छाया में राष्ट्रगान होगा।’

हास्य की महफ़िल सजाते हुए देवास के कवि कुलदीप रंगीला ने माहौल में हँसी के फ़व्वारे उपस्थित कर दिए।

युवाओं के चर्चित कवि नीलोत्पल मृणाल में माहौल बदलते हुए फिर तिरंगा डोल रे गीत सुनाया और यह भी सुनाया कि ‘जगत माटी का ढेला रे।’ इस पर श्रोताओं ने खड़े होकर नीलोत्पल का अभिनंदन किया।

अंत में शिखर कलश उज्जैन के वरिष्ठ हास्य कवि दिनेश दिग्गज जी ने रखते हुए हास्य की रचनाएँ सुनाई।

देसराग का प्रारंभिक संचालन अंशुल व्यास ने व कवि सम्मेलन का संचालन कवि कुलदीप रंगीला ने किया।

कवि सम्मेलन के उपरांत सभी हिन्दीयोद्धाओं का सम्मान किया गया। आभार वरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी ने माना।

देसराग में इन्दौर टॉक, ओजल फ़ार्मा और दिलजीटल को भाषा सारथी सम्मान दिया गया। आयोजन में डॉ. नीना जोशी, शिखा जैन, भावना शर्मा, नितेश गुप्ता, अमरवीर कौर चड्ढ़ा, सचिव इंदु पाराशर, नीलम तोलानी, अरविंद ओझा, देवेंद्रसिंह सिसौदिया, प्रोफ़ेसर अखिलेश राव, लेखक एकाग्र शर्मा, हिमांशु भावसार, प्रबल जैन, अतुल तिवारी, आशीष तिवारी, आशीष पँवार आदि मौजूद थे।

प्रकल्प संयोजक गौरव साक्षी ने बताया कि ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान का प्रयास रहता है कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शहर या प्रदेश के एक नवोदित कवि को हर बार बुलाया जाएगा और मानदेय देकर ही काव्य पाठ करवाया जाएगा।’

इस प्रयास को जनमानस से ख़ूब सराहना मिली।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार