कोटा ।राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ.दीपक कुमार श्रीवास्तव को 26 नवम्बर 2022 को ऋषिकेश में एम्स के फेडरेशन ऑफ हेल्थ साईंस लाईब्रेरी एसोशियेशन भारत द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश मे आयोजित 2 दिवसीय “ हार्नेसींग दी डीजीटल स्पेस : “ वन इण्डिया वन स्बस्क्रिप्शन” इनीशीयेटीव एण्ड मेडीकल लाईब्रेरीयंस” पर्सप्रेक्टीव” तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा। यह पहली बार है जबकि भारत में एम्स द्वारा किसी सार्वजनिक पुस्तकालय को सम्मानित किया जा रहा है।
इस पुरस्कार के लिए डॉ. दीपक का चयन 12 अगस्त 2021 को भारतीय पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ एस.आर. रंगानाथन की जयंती पर “नेशनल लाईब्रेरीयन डे” पर आयोजित स्मरणोत्सव : प्रोफेसर एस.आर.रंगानाथन मेमोरियल वेब-सिम्पोजीयम” मे चयन घोषणा की गई थी। इस पुरुस्कार के लिए 23 लोगों ने आवेदन किया जिसमें सभी प्रतियोगी लगभग बेस्ट थे । डॉ. दीपक का चयन बेस्ट ऑफ दी बेस्ट में किया गया है। कोविड प्रोटोकाल्स की वजह से यह पुरुस्कार इन पर्सन 2021 की जगह 2022 में प्रदान किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है की शीर्ष 10 भारतीय नेक्सट जनरेशन ट्रेलब्लेजींग पब्लिक लाईब्रेरीयन मे शुमार इनेली साउथ एशिया मेंटर डॉ दीपक का नाम विश्व के सबसे बडे पुस्तकालय संगठन इफ्ला “वॉल ऑफ फेम” तथा देश के लब्ध प्रतिष्ठित शीर्ष 75 लाईब्रेरी प्रोफेशनल्स में शुमार है ।