कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड अब मेडिकल स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाएगा। नीट-यूजी परीक्षा के लिए देश में विख्यात एलन यह पहल ऐसे विद्यार्थियों की मदद के लिए करने जा रहा है जिन्हें पीजी की तैयारी के लिए अलग-अलग फैकल्टीज के पास जाना पड़ता है। इस दौड़ में समय के साथ-साथ पैसा भी अधिक लगता है। नीट-पीजी की तैयारी के लिए एलन नेक्स्ट की घोषणा फेकल्टीज इंट्रोडक्शन के रूप में दिल्ली के हौजखास स्थित एनसीयूआई ऑडिटोरियम में की गई।
एलन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन श्रेष्ठता के लिए पहचाना जाता है, जिस तरह इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में एलन बेस्ट फैकल्टीज, बेस्ट सिस्टम और बेस्ट एनवायरमेंट देता है, अब यह सब नेक्स्ट की तैयारी में मिलेगा। यह शुरुआत नीट-पीजी, एफएमजीई, आईएनआई-सीईटी की तैयारी के लिए होगी। इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवश्यक सभी 19 विषयों की पढ़ाई ऑफलाइन और डिजिटल मोड पर करवाई जाएगी। इसके लिए एक्सपर्ट फैकल्टीज एक्सक्लूसिव एलन के साथ जुड़कर विद्यार्थियों का भविष्य बनाने के लिए प्रयास करेगी। एलन नेक्स्ट के लिए बैच अप्रेल 2023 में शुरू होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस संतोष मिश्रा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देश की आवश्यकता है, डिजिटल माध्यम से अब ये और अधिक सुगम हो गई है। एलन द्वारा अब पीजी के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन की जो पहल की जा रही है उससे देशभर के स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी। आईएएस बलदेव पुरुषार्थ ने इस अवसर पर एलन को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस प्रयास को मेडिकल में पीजी के लिए प्रयास करने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहतर संसाधन की उपलब्धता बताया।
एलन नेक्स्ट के हेड और एलन के हाल टाइम एक्जीक्यूटिव अमन माहेश्वरी ने कहा कि एलन नेक्स्ट का उद्देश्य देश में ऐसे विद्यार्थियों का सपना पूरा करना है, जो कि फैकल्टीज की जानकारी और समयाभाव के कारण पीजी नहीं कर पाते हैं। कार्यक्रम में एलन के हाल टाइम एक्जीक्यूटिव केशव माहेश्वरी, एक्सीक्यूटिव कमेटी मेंबर्स एलन के सीनियर वाइस प्रसीडेंट पंकज बिरला, वाइस प्रसीडेंट अमित मोहन अग्रवाल, वाइस प्रसीडेंट विक्रम भारद्वाज, वाइस प्रसीडेंट चेतन दीक्षित, वाइस प्रसीडेंट विपिन योगी सर भी मौजूद रहे।
वेबसाइट – www.allennext.com, हेल्पलाइन – +91-9915939335, ई-मेल – info@allennext.com.
Deepika Guleria
Executive – Media Relations
deepika.guleria@newsvoir.com