मुंबई। “सत्यान्वेषी थियेटर ग्रुप” मुंबई में 13 जून,2023 से तीन माह की एक “रंगमंच एवं फ़िल्म अभिनय कार्यशाला” प्रारंभ की गई है। इसका उद्देश्य है कि जिन नवोदित कलाकारों को किसी थियेटर ग्रुप में प्रवेश नहीं मिलता है, या उनके पास इतना पैसा नहीं है कि ऐक्टिंग एकेडमी की मंहगी फीस भर सकें,उन प्रतिभाओं के लिए ये ‘वर्कशॉप’ एक “प्लेटफार्म” होगा।
कविता नाटक, व 1 कहानी नाटक का मंचन करेंगे,और फिर इन प्रशिक्षित कलाकारों का एक “थियेटर ग्रुप” बन जायेगा,जहां वे नियमित नाटक करके खुद को तराशते रहेंगे।
ये ‘वर्कशॉप’ आर्थिक लाभ के लिए नहीं की जा रही है,नये प्रतिभावान कलाकारों को ‘दिशा एवं मंच प्रदान करने के लिए दी जा रही है।
थियेटर एवं फ़िल्म के जिन गुणीजन व्यक्तित्वों ने वर्कशाप में अपनी उपस्थिति की सहमति दी है, उनमें प्रमुख हैंः
डॉ.चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी,विनय शुक्ला जी,गोविंद नामदेव जी,गणेश आचार्य जी,राजेन्द्र गुप्ता जी,राजा बुंदेला जी,विष्णु शर्मा जी,रजित कपूर जी,रूमी जाफरी जी,अरविंद गौड़ जी,सुरेश भारद्वाज जी,जयंत देशमुख जी,हिमानी शिवपुरी जी,सुष्मिता मुखर्जी जी,सीमा बिश्वास जी,मुकेश तिवारी जी,असीम बजाज जी,अखिलेंद्र मिश्रा जी,यशपाल शर्मा जी,सुहैल तातारी जी,अरवंद बब्बल जी,प्रसाद गवंडी जी,असीम सिन्हा जी,बल्लू सलूजा जी,सलीम आरिफ जी,अशोक मिश्रा जी,शेखर सेन जी,अतुल तिवारी जी,उदय शंकर पाणी जी,वीरेंद्र सक्सेना जी,वागीश सारस्वत जी,दुर्गेश्वरी सिंह जी,बोधिसत्व जी,शिवदास घोड़के जी,मज़हर कामरान जी,प्रमोद सोनी जी,अभिषेक दुधैया जी,एन.के.पंत जी,आमोद भट्ट जी,रोहिताश्व गौड़ जी,मुनीश सप्पल जी,जीतेन्द्र श्रीवास्तव जी,पृथ्वी सोनी जी,रमेश मोदी जी,गोदान कुमार जी,मदालसा चक्रबर्ती जी,नीरूशा निखत जी,यशोवर्धन मिश्रा जी,देव फौजदार जी,प्रबाल मजूमदार जी,रूपेश चौहान जी,आशीष रिछारिया जी, अजित दत्ता जी।
‘वर्कशॉप डिज़ाइनर’ जयंत देशमुख एवँ वर्कशॉप’ व ‘सत्यान्वेषी थियेटर ग्रुप’ के निर्देशक राकेश साहू हैं।
यदि आपके परिचित किसी प्रतिभावान कलाकार को मार्गदर्शन की आवश्यकता है, तो आप उन्हें इस वर्कशाप में शामिल होने के लिए सुझाव दे सकते हैं,बस वे समय के अनुशासन का पालन एवं कठिन परिश्रम के साथ “कला” को ‘साधना’ मानकर सीखने को तैयार हों।
राकेश साहू के बारे में
25 साल का रंगमंच का अनुभव, #रंगमंडल,भारत भवन, भोपाल में बतौर अभिनेता
(वर्ष1984-1988)कार्यरत रहे,देश विदेश के सुप्रसिद्ध रंग निर्देशकों [पंचानन पाठक जी, ब.व.कारंत जी,बैरी जाॅन सर, फ्रिट्ज बेनेविट्ज सर (जर्मनी), जाॅन मार्टिन सर(इंग्लैंड),
के.एन.पणिक्कर जी, प्रसन्ना जी,बंसी कौल जी, अलखनंन्दन जी,राजा बुंदेला जी,अतुल तिवारी जी आदि] एवं 30 क्लासिक नाटकों के लगभग 300 से ज़्यादा शो में अभिनय. ..
अनेक धारावाहिकों एवं फ़िल्मों में अभिनय…
।फ़िल्म:मोहल्ला अस्सी व फ़िल्म:जेड प्लस (निर्देशक- (डॉ.चंद्रप्रकाश द्विवेदी ) में सह निर्देशक के रूप में कार्य किया
फ़िल्मः एंजल (निर्देशक-गणेश आचार्य जी),
फ़िल्म: मोहनदास (निर्देशक-मज़हर कामरान )
फ़िल्म: हरजीता [(2 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म)
निर्देशक:विजय अरोरा जी ‘दादू’
इन फिल्मों में में मुख्य सहायक निर्देशक के रूप में काम किया…
फ़िल्म:पिंजर{2 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म}(निर्देशक- डॉ.चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी ),
फ़िल्मः “मनी है तो हनी है”
(निर्देशक-गणेश आचार्य जी),
फ़िल्म:भैरवी
(निर्देशक-सुहैल तातारी जी)
फ़िल्म:”हमदम”
(कुशान नंदी जी)
इन धारावाहिकों में सह निर्देशक) के रूप में कार्य किया…
“झांसी की रानी”(निर्देशक-धर्मेश शाह जी/निखिल सिंहा जी)
जोधा अकबर” (निर्देशक-संतराम वर्मा जी)
निम्न सीरियल में *Creative Head* के रूप में काम किया…
“सम्राट अशोक”{500 एपिसोड}(निर्देशक- प्रसाद गवंडी जी),
“महाराजा रणजीत सिंह”(निर्देशक- प्रसाद गवंडी जी)
“येशू” (निर्देशक- अरविंद बब्बल जी),
“विद्रोही “(निर्देशक- प्रसाद गवंडी जी)
इन नाटकों का *निर्देशन* किया –
कोर्ट मार्शल (लेखक :स्वदेश दीपक)
टोबा टेक सिंह (लेखक: सआदत हसन मंटो)
पंचलाइट (लेखक:फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
हस्तक्षेप (लेखक:श्रीकांत वर्मा)
हवालात (लेखक:सर्वेश्वर दयाल सक्सेना)
मंत्र (लेखक:मुंशी प्रेमचंद)
.संपर्क
राकेश साहू
9324570386
9930001949