Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाएगी सुपरफास्ट विशेष ट्रेनें

पश्चिम रेलवे मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाएगी सुपरफास्ट विशेष ट्रेनें

मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा  और यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई और अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।  ये ट्रेनें विशेष किराये पर चलेंगी।

 

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसारइन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1.  ट्रेन नंबर 09001/09002 बांद्रा टर्मिनस – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09001 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल शनिवार, 18 नवंबर, 2023 को 23.45 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी  और अगले दिन सुबह 07.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।  इसी तरहट्रेन नंबर 09002 अहमदाबाद – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल सोमवार, 20 नवंबर को सुबह 04.00 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवलीपालघरवापीवलसाडनवसारीसूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में फर्स्ट एसीएसी 2-टियरस्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

2.  ट्रेन नंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09049 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल शनिवार, 18 नवंबर, 2023 को 23.55 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।  इसी तरहट्रेन नंबर 09050 अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल स्पेशल सोमवार, 20 नवंबर 2023 को सुबह 06.20 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवलीवापीवलसाडसूरतभरूच और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में फर्स्ट एसीएसी 2-टियरएसी 3-टियरस्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

3.  ट्रेन नंबर 01153/01154 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (2 फेरे )

 

ट्रेन संख्या 01153 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल शनिवार, 18 नवंबर, 2023 को 22.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करेगी  और अगले दिन सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।  इसी तरहट्रेन नंबर 01154 अहमदाबाद – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल सोमवार, 20 नवंबर 2023 को 01.45 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

 

      यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादरठाणेवसई रोडसूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी।

     

      इस ट्रेन में फर्स्ट एसीएसी 2- टियर और एसी 3- टियर कोच होंगे।

 

ट्रेन संख्या 09001/09002, 09049/09050 और 01153/01154 की बुकिंग 18 नवंबर, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।  उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेन के रूप में चलेंगी।  ट्रेनों के ठहरावसमय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिएयात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

********

 

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार