Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेपाकिस्तान में करोड़ों की जायदाद छोड़ आए, अब भारत में बसना चाहते...

पाकिस्तान में करोड़ों की जायदाद छोड़ आए, अब भारत में बसना चाहते हैं

दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों में से एक ज्ञानचंद का परिवार इलाज के लिए अलीगढ़ आया तो उसने बताया कि वह मर जाएगा लेकिन पाकिस्तान कभी नहीं जाएगा। यहां पर भले ही कुछ तकलीफों में रह रहे हैं लेकिन फिर भी सकून है। ऐसे में अगर समाज और सरकार जरा सा सहारा दे दें तो जिंदगी संवर जाए।

दिल्ली में मंजनू के टीले पर रह रहे ज्ञानचंद ने बताया कि दिल्ली के कैंप में शरण लेने वाले पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को वहां बेहद गंदे पानी से नहाने को मजबूर होना पड़़ रहा है। बिजली है नहीं और जेनरेटर से सिर्फ चार घंटे बिजली मिलती है वह भी सिर्फ लाइट के लिए। उससे पंखा नहीं चला सकते हैं।

पाकिस्तान के सिंध हैदराबाद में (दरिया के किनारे) 2000 बीघा जमीन के मालिक रहे ज्ञानचंद को वहां की कुछ जमीन औने पौने दाम में और कुछ यूं ही छोड़कर तीन साल पहले पत्नी मीरा के इलाज के लिए भारत आना पड़ा था। तब से वह और उस जैसे अनेक परिवार यहां रह रहे हैं।

अलीगढ़ में पत्नी मीरा के अलावा बेटे रामा का भी इलाज चल रहा है। यहां उसको इलाज में फायदा और वह सामान्य रूप से चल सके इसके लिए विशेष जूते बनवाए गए हैं।

इन लोगों का अलीगढ़ में इलाज और मदद कर रहे धर्म जागरण समिति के सत्य प्रकाश नवमान कहते हैं कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि भारत में भी इन लोगों की मदद के लिए लोगों के हाथ नहीं बढ़ रहे हैं।

मैंने अपने स्तर से इनकी मदद के लिए मुहिम छेड़ी तो मुझसे कहा गया कि धंधा कर रहे हो। लेकिन अब कुछ मदद के साथ ही इनको कुछ राहत मिली है। इनके बच्चे पढ़ रहे हैं और महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई है।

ज्ञानचंद ने बताया कि अगर वहां हिंदू परिवार में किसी की मौत हो जाए तो शव को जलाने और अंतिम संस्कार के लिए रात का इंतजार करना पड़ता है। रात में भी राम नाम सत्य है आदि धार्मिक क्रियाओं उच्चारण नहीं कर सकते हैं। कानूनन इस बात की कोई मनाही नहीं है लेकिन माहौल ऐसा है कि ऐसा कर नहीं सकते।

भारत जीतता है तो गुस्सा निकालते हैं
भारत पाकिस्तान के मैच में अगर भारत जीत जाए तो कुछ कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े लोगों को वहां अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढहाने का मौका मिल जाता है। ऐसे संगठनों के लोग यह दलील देते हैं कि तुम पाकिस्तान की हार पर जश्न मना रहे थे। उस रात परिवार की महिलाओं को खेतों या अन्य सुरक्षित ठिकानों पर छिपाना पड़ जाता है।

हिंदू हितों की पुकार करने वाले भी हैं खामोश
धर्म जागरण समिति के सत्य प्रकाश नवमान कहते हैं कि पाकिस्तान में जो हुआ सो हुआ। यहां भारत में भी इन लोगों की मदद के लिए सरकार और समाज आगे नहीं आ रहा है। वह संगठन भी इस मुद्दे पर आगे नहीं आ रहे हैं जो हिंदू हितों की बात करते हैं और दावा करते हैं।

साभार- http://www.amarujala.com/से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार