प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के दृष्टांत को इंदौर ने आत्मसात करते हुए लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का ख़िताब जीता है। इंदौर-भोपाल से प्रकाशित समाचार-पत्र ‘प्रजातंत्र’ ने इंदौर की जनता और सफ़ाई-मित्रों के सम्मान में आज अपना प्रथम पृष्ठ सफ़ेद रखकर स्वच्छता के प्रतीक के रूप में उन्हें समर्पित किया है।
किसी भारतीय समाचार-पत्र का यह अपने आप में अनूठा प्रयोग है। इससे पहले आपातकाल के समय कुछ अख़बारों द्वारा विरोधस्वरूप संपादकीय स्थान को ख़ाली छोड़ा गया था लेकिन किसी शहर के नागरिकों और वहाँ के सफ़ाईकर्मियों (जिन्हें इंदौर में ‘सफ़ाई-मित्र’ कहा जाता है) द्वारा सफ़ाई को इतनी प्राथमिकता देने के सम्मान स्वरूप अख़बार ने अपना पहला पृष्ठ सफ़ेद छोड़कर उनके प्रति सम्मान जताया है।
‘प्रजातंत्र’ प्रिंट मीडिया में अपने प्रयोगों के लिए जाना जाता है। हाल ही में मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों के समय भी अख़बार द्वारा ‘राजनैतिक साँप-सीढ़ी’ का प्रकाशन किया गया था जिसे पाठकों द्वारा काफ़ी पसंद किया गया था।